मटिहानी विधायक ने सदन में कसहा दियारा का उठाया मुद्दा , हजारों किसानों से जमीन छीनकर NTPC को देना है त्रासदी

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : साल 2020 के विधानसभा चुनाव में मटिहानी की जनता से लोजपा प्रत्याशी राजकुमार सिंह ने जो वादा किया । अब उसको धीरे धीरे सदन के पटल पर उन्होंने रखना शुरू कर दिया है। जिस मुद्दे को प्रमुखता से उठाकर जनता के बीच चुनाव में लोकप्रियता बटोरे। उस समस्या को मटिहानी विधायक ने सदन में उठाया । मौका था शनिवार को बजट कटौती प्रस्ताव पर सम्बोधन का । बेगूसराय में मटिहानी विधानसभा के कसहा दियारा की समस्या को लेकर मटिहानी के विधायक राजकुमार सिंह ने सदन में मांग उठा दिया ।

उन्होंने कहा कि कसहा दियारा के किसानों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं , हजारों किसानों की सैंकड़ों एकड़ जमीन सरकार किसानों से छीनकर एनटीपीसी ( NTPC ) को देना चाहती है। सरकार इसकी ओर संवेदनशीलता से ध्यान दे , क्योंकि मेरा मानना है कि कोई भी सरकार हो वो औद्योगिक विकास की एक भी ईंट किसानों की कब्र पर नहीं रखना चाहेगी जैसा मैं समझता हूं । कसहा दियारा के किसानों की त्रासदी को सरकार समझे , ये भी हम सब जानते हैं कि यहां पर बैठे अधिकांश सदस्य वो कहीं न कहीं किसान के परिवार से आते हैं और उससे ताल्लुक रखते हैं, इसीलिए मैं दिनकर की दो पंक्तियां उन किसानों की सम्मान में कहूंगा ..

जला अस्थियां बारी बारी
चिट्काई जिनमें चिंगारी
जो चढ़ गए पुण्य वेदी पर
लिए बिना गर्दन का बोल
सदन आज उनकी जय बोल