छठ महापर्व : श्रमदान कर बखरी विकास क्लब के सदस्यों ने किया पुस्तकालय पोखर की सफाई

बेगूसराय बखरी : आस्था के महापर्व में बखरी के हृदय पर अवस्थित पुस्तकालय पोखर की सफाई हेतु बखरी विकास क्लब के नेतृत्व में स्थानीय युवाओं ने श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया, सफाई अभियान के दौरान ने पोखर में फेंके जाने वाले कचरे को निकाला और समाज में स्वच्छता, जल संवर्धन का संदेश दिया।

स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए नगर पार्षद एवं संस्था के सदस्य नीरज नवीन ने कहा कि बिहारी अस्मिता एवं लोक आस्था का सबसे महत्वपूर्ण पर्व छठ में पोखर ,जलाशयों की महत्वपूर्ण भूमिका है, छठ पर्व हमें जल संवर्धन सिखाता है ,हमारी संस्था समाजिक जागरूकता हेतु सफाई अभियान चलाया है।

शिक्षक कौशल किशोर क्रान्ति की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल शहर के प्रतिष्ठ डाक्टर विशाल ने समाज को लोगों से आग्रह किया पूजा पाठ के उपयोग में नही रहने वाली पूजन सामग्री को पोखर ,जलाशयों में नही फेंके मिट्टी के अन्दर डाल दे,जबकि कचरो को निर्धारित स्थान पर ही फेंके ,डाक्टर विशाल ने जलसंचय हेतु नागरिको से सहयोग का आह्वान किया ।

मौके पर डाक्टर आलोक, मनोज महतो,गौरव टिवङेवाल,विकास पोद्दार, संजीत साह,अजीत पोद्दार, सोमनाथ सोमवर्त,हिमांशु,पिर्न्स,बिरजु यादव,राहुल कानु, विकास पटेल,प्रकाश राय,रामानंद साह,नितीश सहित दर्जन भर युवा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे,विदित हो कि बखरी शहर के बीचों बीच अवस्थित पुस्तकालय पोखर की सफाई को लेकर प्रशासनिक उदासीनता को देखते हुए बखरी विकास क्लब के सदस्यों ने यह जनजागरण अभियान चलाया ।