बेगूसराय में हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने हेतु बैठक का आयोजन

नावकोठी (बेगूसराय) : बेगूसराय के नावकोठी प्रखण्ड क्षेत्र के डफरपुर पंचायत के छतौना में हर खेत तक सिंचाई का पानी जल संसाधन विभाग,लघु जल संसाधन विभाग,कृषि विभाग,उर्जा विभाग और पंचायती राज विभाग के संयुक्त रूप से बैठक का आयोजन किया गया।कृषि विभाग विहार सरकार के द्वारा पूरे राज्य में कराये गए सर्वेक्षण के उपरान्त संकलित किए गए ।

सिचाई नहीं होने वाले क्षेत्र का ऑकड़ों एवं किसानों ग्रामीणों से प्राप्त सुझावों के आधार पर, निश्चय के तहत हर संभव माध्यम से हर खेत तक सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थानीय किसानों के सुझाव के आलोक में उपलब्ध जल श्रोतों एवं प्रारम्भिक तकनीकी,संभाव्यता के आधार पर संभावित सिंचाई योजनाओं का चयन तथा संभावित योजनाओं की अनुमति लागत के आंकलन हेतु यह बैठक आयोजित कर सर्वेक्षण किया जा ऱहा है।इस बैठक की अध्यक्षता नॉडल पदाधिकारी नावकोठी प्रवीण कुमार के द्वारा किया गया।

इस बैठक में नलकूप संबंधित निजि बोरिंग और सिंचाई संबंधित जानकारी का आदान -प्रदान किया गया।इस बैठक में शत्रुध्न सिंह लघु सिंचाई विभाग,ध्रवेन्द्र कुमार प्रभारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी,राजकिशोर सिंह कृषि समन्यवक और जयशंकर कुमार किसान सलाहकार की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सरंपच पति सुधीर सिंह,गोरेलाल सिंह उपमुखिया,पंसस अजित सिंह ,रामअनुज सिंह,प्रशन्न कुमार,अजित सिंह,प्रभाकर कुमार उर्फ सीता राम सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।