महापौर ने जरूरतमंदों छात्रों के बीच बांटे कंबल पौधारोपण कर दिया स्वच्छता का सन्देश

बेगूसराय । बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने रविवार को विष्णुपुर एमआरजेडी कॉलेज के प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण के लिए सबसे पहले हरे पौधे लगाएं ।

उसके बाद काँलेज के कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में रह रहे ओबीसी छात्रों के बीच अपने निजी कोष से एक सौ कंबल का वितरण किया ।इस अवसर पर महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में छात्रों को कहां कि आपको अपनी सफलता हासिल करने के लिए जी तोड़ मिहनत करना होगा।

महापौर ने कहा शिक्षा एक ऐसा हथियार है, जो गरीबी को दूर करने के साथ सामाजिक भेदभाव को भी मिटा देता है। कॉलेज के सभी प्राध्यापक और प्राचार्य का प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के छात्र काफी अनुशासित एवं शिक्षा के प्रति काफी गंभीर हैं।

इस मौके पर नगर निगम के पार्षद सदस्य पूनम देवी कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह समेत कई कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी भी उपस्थित थे।