महाशिवरात्रि के पूर्व संध्या पर सम्पन्न हुआ मटकोर , आज निकलेगी भोले बाबा की बारात तैयारी पूरी

न्यूज डेस्क, बेगूसराय : महाशिवरात्रि के अवसर पर बेगूसराय जिला में शिवालय सज धज कर तैयार है। आज महाशिवरात्रि को लेकर भारत भर के शिवालयों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। बेगूसराय के गढ़पुरा में हरोगिरिधाम परिसर सजधज कर तैयार है। बुधवार को शिव विवाह के प्रथम रस्म में मिथिला परंपरा के अनुसार मटकोर सम्पन्न हुआ। महिलाएं परम्परागत गीत के साथ मटकोर की रस्म अदायगी पूरी की ।

महाशिवरात्रि को लेकर परिसर में दो छोटे बड़े पंडाल बनाये गए है। सम्पूर्ण परिसर में लाइटिंग की व्यवस्था भी चाक चौबन्ध है। मन्दिर परिसर के मुख्य द्वार के समीप तोरण द्वार बनाये गए हैं। चिन्हित जगहों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। विधि व्यवस्था के मद्देनजर महिला व पुरुष बल की तैनाती है। वही मंदिर प्रशासन के भी 50 से अधिक वोलेंटियर लगाए गए हैं।

जिले में सैंकड़ों जगहों पर निकलेगी बारात महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के शिवालयों में शिवजी की बारात निकलेगी। जिसमें देव गन्दर्भ , गन , दूत , भूत पिशाच , नर नारी शामिल होंगे । इसकी तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इसके साथ ही प्रशासनिक महकमा भी पूर्णतः अलर्ट है।