पैक्स अध्यक्ष से राजनीति की शुरुआत करने बाले मटिहानी के पूर्व विधायक बोगो सिंह ने विधानसभा चुनाव 2020 में हार के बाद क्या कहा ?

बेगसराय : विधानसभा चुनाव खत्म होने के उपरांत अब जिले में चूनावी चर्चा भी अपने अंतिम पड़ाव पर है। जिले के सात सीट पर नए विधायक चुनाव जीत कर आये हैं। इस बार बेगूसराय में सबसे हॉट सीट बना मटिहानी विधानसभा क्षेत्र की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बताते चलें कि मटिहानी सीट से चार बार क विधायक रहे पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह को इस चुनाव में मामूली मतों से जीत से महरूम रहना पड़ा है। पूर्व विधायक बोगो सिंह शहर के केशावे गाँव स्थित अपने आवास पर जनता दरबार लगाना जारी है ।

बीते दिनों बोगो सिंह ने एक भेंटवार्ता के दौरान मीडिया के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं मटिहानी से चुनाव नहीं हारा हूँ। चुनाव मटिहानी की जनता व कार्यकर्ता हारी है। इसमें निम्न वर्ग ,मध्यम वर्ग के लोगों की हार हुई है। जिस दिन मटिहानी की जनता मुझे 20 से 30 हजार मतों से चुनाव हरा देगी। उस दिन हम अपनी हार मान लेंगे , कि अब हम मटिहानी की जनता का सेवक नहीं रहे। मात्र 333 मतों से जीत यह मटिहानी क्षेत्र के टोपी पहनने वालों लोगों की जीत हुई है। उनको यह जीत बहुत-बहुत मुबारक हो। बोगो सिंह ने आगे कहा कि मैंने यह कहा था कि मटिहानी, हिमालय रूपी कठोर और शक्तिशाली है। इस विधानसभा में जाति ,धर्मवाद और क्षेत्रवाद रूपी जहर फैलाने का कार्य जो करेंगें। उसको जनता कभी छोड़ेगी नहीं। कोई मायका का लाल मटिहानी की जनता को हरा नहीं सकती है।

बोगो सिंह ने कहा कि मैंने यह कहा था कि जो यादव भाई थोड़ा भी पढ़े लिखे और ज्ञानवान हैं । वह एनडीए के साथ हैं और जो कम पढ़े लिखे हैं वह लालू जी के साथ हैं । यह मैंने कहा था । क्या यादव जाति के नरेंद्र यादव ,नंदकिशोर यादव, रामकृपाल यादव ,भूपेंद्र यादव, नित्यानंद राय क्या ये सभी यादव जाति के नहीं है क्या ? जो आज भी विकास रूपी रथ के ऊपर चढ़े हुए हैं । मैं ना पार्टी हूँ, ना जाती हूँ, ना धर्म हूँ,मैं मानवीय संवेदना और विकास का सम्मान करने के लिए पैदा लिया हूँ, साथ ही वंशवाद का मैं घनघोर विरोधी हूँ।राष्ट्रवाद और विकासवाद में देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार के विकास पुरुष के नाम से प्रख्यात आदरणीय नीतीश कुमार जी का मैं दिल से सम्मान अपने दोनों महापुरुष का करता हूँ।

पैक्स अध्यक्ष से राजनीतिक कैरियर की हुई थी शुरुआत , चार बार बने विधायक पूर्व विधायक बोगो सिंह ने यह स्पष्ट बताया कि 1997 से मेरी राजनीति की पारी एक पैक्स अध्यक्ष से शुरु हुई थी। उसके बाद वर्ष 2000 में जिला परिषद का एक सदस्य चुना गया और 2005 में मटिहानी क्षेत्र से विधानसभा का सदस्य बना। मेरे खून में मटिहानी की सभी महान मतदाता, भारतीय संस्कार और संस्कृति देने का जो कार्य किए हैं। आज भी उनका आशीर्वाद और दिया गया संस्कार इस शरीर में पल रहा है । जब तक मेर शरीर के अंदर सांसे चलती रहेगी,तब तक मटिहानी की जनता के हर सुख और दुख दोनों में एक मै एक सेवक की तरह दिन-रात खड़ा रहूंगा ।बोगो ने अंत में पूरे बेगूसराय जिलावासियों को दीपावली और महान छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी।