बिहार में कानून का राज्य है नीतीश कुमार जी न तो किसी को फँसाते हैं न ही बचाते हैं – ललन सिंह

डेस्क : मंगलवार को जिले के मटिहानी विधानसभा के जदयू कार्यकर्ताओं के वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए जनता दल यू संसदीय दल के नेता व मुंगेर सांसद राजीव कुमार उर्फ ललन सिंह ने कहा बिहार में कानून का राज्य है नीतीश कुमार जी न तो किसी को फँसाते हैं न ही बचाते हैं। जनता दल यू का कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है।

बेगूसराय विकास की चर्चा करते हुए कहा कि रामधारी सिंह दिनकर जी के नाम जी के नाम से इंजीनियर की कॉलेज की स्थापना की गई वही बरौनी थर्मल के पुराने कारखाने का जीर्णोद्धार हुआ, साथ-साथ 250 मेगावाट के दो यूनिट का स्थापना किया गया , सात निश्चय योजना को धरातल पर उतारा जा रहा गांव की सूरत बदल रही है अब गाँव व शहरों में कोई फर्क नहीं दिखेगा गांव में 22 और 23 घंटा बिजली उपलब्ध हो रहा।

मंत्री महेश्वर हजारि ने कहा कि नीतीश कुमार जी ने समाज के अंतिम तक व्यक्ति को लाभ पहुंचाया आज बिहारी समाज बिहार के बाहर भी सम्मान से जिंदगी गुजर बसर कर रहा है पूर्वर्वती सरकार के कार्यकलापों के चलते बिहारियों के समाज को अपमानित होने पड़ता था । आज नीतीश जी के कामो का चर्चा देश और दुनियाँ में हो रहा हैं, मंत्री मदन सहनी ने कहा कि लालू यादव जी ने समाजिक न्याय के नाम पर अतिपिछड़ों को ठगने का काम किया है। वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जब नीतीश कुमार जी के हाथों में सत्ता आया तो पंचायतों में ही आरक्षण नहीं दिया बल्कि कि विधानसभा ,विधान परिषद लोकसभा सभा, और राज्यसभा में अतिपिछड़ों भेजा।

कहकशां प्रवीण ने कहा कि नितीश कुमार ने महिलाओं को पंचायत में 50% आरक्षण दिये हैं। बिहार सरकार के सभी नौकरियों में 33% आरक्षण दिया आज महिला सम्मान का सबसे बड़ा उधारण बिहार देश और दुनियाँ में है। जदयू जिला अध्यक्ष भूमिपाल राय ने भाग लेने वाले सभी सभी प्रखंड अध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष पंचायत सचिव बूथ अध्यक्ष को धन्यवाद दिया ईस सम्मेलन में मटिहानी बिधायक नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह जी के नेतृत्व में मटिहानी जद यू प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार ,बरौनी जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू सिंह ,शाम्हो प्रखंड अध्यक्ष मणिकांत सिंह , बेगूसराय प्रखंड अध्यक्ष पांडव कुमार ,मो आजाद, मीडिया प्रभारी धीरज कुमार सहित मटिहानी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष पंकज राय समाज सुधार वाहिनी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष नीतिश कुमार सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।