मारवाड़ी युवा मंच का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज

बखरी(बेगुसराय) मारवाड़ी युवा मंच द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत देशभर के विभिन्न राज्यों में 65 हजार 500 कार स्वच्छ बिन बाँटे जाने पर इसे लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है.यह कार स्वच्छ बिन मंच द्वारा 26 मई 2018 से 26 अप्रैल 2019 के बीच बाँटे गये थे.उक्त बात की जानकारी संस्था के बिहार प्रांतीय स्वच्छता अभियान संयोजक मोहीत अग्रवाल ने दी.उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में इस कार्यक्रम के अन्तर्गत बिहार के सभी शाखाओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में निशुल्क कार स्वच्छ बिन का वितरण किया था.

जो कि सम्पुर्ण बिहार में 3000 पीस कार स्वच्छ बिन का वितरण किया गया.जिसके कारण लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज किया गया.उन्होनें कहा कि बिहार में इस कार्यक्रम की राम कथा वाचक मुरारी बापू,बिहार के डीजीपी गुप्तेशवर पांडेय,महामहिम राज्यपाल,सुपर 30 के आनंद कुमार,नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा समेत कई प्रशासनिक,समाजिक पदाधिकारियों ने सहरानीय करने की काम किये हैं.मौके पर बखरी शाखा के अध्यक्ष रंधीर तुलस्यान,सचिव गौरव टिबङेवाल,नवल जयपुरिया,प्रदीप टंकोरीया,राजकुमार जालान,अजय गोयनका,संजीव बजाज, विकास वर्मा आदि ने खुशी जाहिर किया.