कायस्थ समागम में देश-प्रदेश से शामिल होंगी कई दिग्गज हस्तियां

बेगूसराय। बेगूसराय के दिनकर कला भवन में 17 नवंबर रविवार दिन कायस्थ लोगों का मिलन समारोह का आयोजन किया गया है ।इस समागम समारोह में कई चित्रांश परिवार के दिग्गजों के भाग लेने की पूरी संभावना है। इस समारोह का उद्देश्य देश के विकास में चित्रांश की बेहतर भागीदारी कायस्थों की राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिए इस समारोह में विशेष रूप से चर्चा की जाएगी ।

यह समारोह अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा आयोजित की गई है ।इस बाबत जानकारी बुधवार को महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राधाकृष्ण प्रसाद सिन्हा, जिला अध्यक्ष मदन प्रसाद सिन्हा, महामंत्री राजेश सिन्हा व रजनी रंजन सिन्हा ने संयुक्त रूप से दी।

उन्होंने बताया कि इस समागम का उद्देश है चित्रांश समाज में एकता ,प्रेम और आपसी भाईचारा को हमेशा कायम रखना साथ ही अपने अधिकारोंं के प्रति जागरूक कर उनमें चेतना पैदा कर चित्रांश के प्राचीन गौरव गाथा को पुनः स्थापित करना है ।

इस सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि नंदन सहाय, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण श्रीवास्तव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र नारायण मल्लिक, राष्ट्रीय संयोजक निर्मल श्रीवास्तव, बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ,प्रदेश महामंत्री सुजीत वर्मा के शामिल होने की पूरी संभावना है ।

इस सम्मेलन में राज्यसभा के सांसद राकेश सिन्हा ,विधायक अरुण कुमार सिन्हा ,नितिन नवीन, विनय वर्मा ,एमएलसी संजय मयूख, आदि लोगों के भाग लेने की पूरी संभावना है । दिनकर कला भवन में इस सम्मेलन के अवसर पर एक स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा।

इसके साथ ही संध्या में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन दिनकर भवन में किया गया है। महासभा के महामंत्री राजेश सिन्हा ने जानकारी दिया कि इस आयोजन को लेकर सभी लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई है।