बेगूसराय में पशुपालक किसान के बथान से कई भैंस व गाय की चोरी , गुस्साए ग्रामीणों ने NH 31 जाम कर काटा बबाल

न्यूज डेस्क : बेगूसराय जिला भर में पशुओं की चोरी की घटना बढ़ती जा रही है । ताजा मामला बलिया थाना क्षेत्र का है। जहां बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राहतपुर गांव से अज्ञात चोरों के द्वारा एक मवेशी मालिक के बथान से 04 भैंस एवं एक गाय की चोरी कर ली गयी । घटना के विरोध में गुस्साए राहतपुर के ग्राम वासियों ने रविवार दोपहर हो रहे भारी बारिश के बीच NH 31 को जाम कर दिया । लाखो थाना क्षेत्र के अंतर्गत इनयार ढाला के सामने घंटों NH जाम कर ग्रामीणों ने बवाल काटा । जिसके बाद स्थानीय प्रशासन के द्वारा काफी समझा बुझाए जाने के बाद 5 घंटे के बाद सड़क जाम समाप्त कराया गया ।

जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों का कहना था कि भैंस चोरी के बदले में सरकार से मुआवजा दिया जाए तभी जाकर जाम समाप्त कराया जाएगा। लेकिन स्थानीय बलिया के पुलिस प्रशासन के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर भैंस की बरामदगी के लिए कार्रवाई करने छापामारी करने का आश्वासन दिए जाने के बाद सड़क जाम समाप्त कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार राहतपुर निवासी मवेशी मालिक राकेश सिंह के द्वारा बलिया थाना को दिए गए आवेदन में बताया है कि उसके बथान पर 8 पशु थे । जिसमें चार भैंस एवं एक गाय की चोरी बीती रात में ही अज्ञात चोरों के द्वारा कर ली गई है । जिसके लिखित आवेदन पर बलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया था। बलिया थाना के इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर छापामारी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिसके अंतर्गत खगड़िया जिला के मानसी हॉट तथा बेगूसराय जिला के नीमा चांदपुरा में छापामारी की गई है। इसके अलावा और भी कई जगहों पर छापामारी की जा रही है।