2 हजार की किस्त लेने के लिए कई बन गए फर्जी किसान, अब लौटाने पड़ेंगे पूरे पैसे

न्यूज डेस्क, बेगूसराय : अगर आपके घर में भी कई लोग एक साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं, तो फिर जांच के बाद उनपर कार्रवाई हो सकती है. सरकार की कोशिश है कि जरूरतमंद किसानों को इस योजना का लाभ मिले. लेकिन जरूरतमंद किसानों के साथ-साथ ऐसे लोग भी किसान बन गए हैं, जिनका खेती से कोई लेना-देना नहीं है. अब ऐसे लोगों के नाम जल्द ही इस योजना से हटाने की तैयारी है. बेगूसराय में नियम के विपरीत जाकर भारत सरकार द्वारा मिलने से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेना लगभग एक हजार किसानों को उस वक्त महंगा पर गया।

जब विभागीय आदेश के आलोक में ऐसे लोगों से सरकारी लाभ की राशि वसूली की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। बताते चलें कि देश भर में ऐसे मामले व्यापक पैमाने पर सामने आए हैं। जिसके बाद सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लंघन कर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लोगों से पैसे रिकवर किये जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सरकारी नियमों को ताख पर रख लाभ लेने वाले लाभुकों को अब प्राप्त की गई राशि सरकार के खाते में वापस करनी होगी । इसमें ऐसे लाभुक शामिल हैं, जो इनकम टैक्स पेयी भी हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिले के 903 इनकम टैक्स पेयी किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले लिया । हलांकि पहले तो इस मामले का पता नहीं चल सका परन्तु लंबे समय बाद जब सरकार के संज्ञान में यह मामला आया, तो बेगूसराय जिले के ऐसे सभी 903 इनकम टैक्स पेयी किसानों से राशि वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जिला कृषि पदाधिकारी ने राशि वसूली करने को प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी को दिया आदेश बेगूसराय जिला के कृषि पदाधिकारी ने ऐसे सभी किसानों की सूची संलग्न करते हुए सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को भारत सरकार को राशि वापस करवाने का निर्देश दिया है। आदेश में जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को राशि वापस कराते हुए 30 दिनों के अंदर लेटेस्ट रिपोर्ट भी तलब किया है। जिन से राशि वसूली होनी है ऐसे सभी किसानों को उक्त योजना के तहत आगे भुगतान की जाने वाली राशि को स्वत: स्थगित कर दिया है। जिला स्तर से की जाने बाली कारवाई से पहले भारत सरकार के स्तर से एसएमएस कर खुद भी ऐसे किसानों को सूचित कर दिया गया है।

इस तरह वापसी होंगे पैसे , सरकार ने बनाया फूल प्रूफ प्लान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नियम के विरुद्ध लेने बाले लाभुक प्राप्त राशि को भारत सरकार को दो तरीके से वापस कर सकते है। पहला तरीका ऑफलाइन माध्यम या नेफ्ट तथा दूसरा तरीका ऑनलाइन माध्यम से भारत कोष में जमा करने का है। जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा है कि राशि वापस करने के बाद बैंक द्वारा किसानों को वापस की गई राशि का रिटर्न रिसिप्ट देना अनिवार्य होगा।

बेगूसराय के इन प्रखंडों में इतने किसानों से वसूल होगी राशि, सबसे ज्यादा सदर प्रखंड में हैं लाभुक

  1. बेगूसराय : 111
  2. भगवानपुर : 64
  3. वीरपुर : 25
  4. चेरिया बरियारपुर : 55
  5. छौड़ाही : 15
  6. डंडारी : 24
  7. गढ़पुरा : 30
  8. खोदावंदपुर : 15
  9. मंसुरचक : 12
  10. शाम्हो अकहा कुरहा : 37
  11. तेघड़ा : 91
  12. बछवाड़ा : 60
  13. बखरी : 16
  14. बलिया : 60
  15. बरौनी : 49
  16. मटिहानी : 178
  17. नावकोठी : 31
  18. साहेबपुर कमाल : 30