बिना डिग्री डिप्लोमा कर इन 5 कोर्स से बनाये अपना करियर

जो भी विद्यार्थी इस साल अपने विद्यालय की पढ़ाई ख़तम करेंगे यानी की बारहवीं पास कर लेंगे उनके मन में अक्सर यह सवाल घूमने लगेगा की आखिर अब क्या करा जाए। तो आज हम इसके बारे में थोड़ा बात करेंगे और जानेंगे की वह कौनसे से ऐसे निजी कोर्स हैं जिसको करके एक 12वीं पास इंसान अपने करियर को ऊंची उड़ान दे सकता है। जो कोर्स हम आपको बताने वाले है उनको करने के लिए किसी भी तरह का ख़ास टैलेंट होना ज़रूरी नहीं है इनको कोई भी कर सकता है। तो ऐसा आप बिलकुल भी न सोचें की यह कोर्स एक ऐसे विद्यार्थी के लिए है जो पढ़ने में तेज हों बल्कि किसी भी प्रकार के विद्यार्थी की समझ को आंकते हुए यह कोर्स बना है।

1. एनीमेशन का कोर्स – आजकल इस कोर्स की डिमांड बहुत ज्यादा है क्यूंकि आप जितने भी एक्शन से भरी फिल्में देखते है या कार्टून देखते है वहाँ पर एनीमेशन करने वालो की डिमांड बनी रहती है। ऐसे में अगर आप एनीमेशन का कोर्स करते है और आपकी इसमें रूचि है तो सोच नहीं सकते की आपका करियर कहाँ पहुँच सकता है।

2. मास्स कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म – अगर आपको पत्रकारिता करना पसंद है और आप अपना करियर वीडियोग्राफी , एक्टिंग एंकरिंग में देखते हैं तो कोर्स को जल्द से जल्द करे क्यूंकि इसको करने के बाद आपको किसी भी न्यूज़ चैनल के साथ काम करने का मौक़ा मिल सकता है जहां आप अपना हुनर दिखा सकते है।

3. होटल मैनेजमेंट – इस कोर्स को करने के बाद आप होटल के शेफ बन सकते है नहीं तो होटल के मैनेजर भी बन सकते है जो स्टाफ को संभालता है। यह कोर्स युवाओं के बीच काफी प्रचलित है। इस कोर्स को करने के बाद आप देश विदेश में अच्छी नौकरी की उम्मीद कर सकते है।

4. लैंग्वेज कोर्स – अगर आपको भी यह उत्सुकता है की बाहर की भाषा कैसी होती है आप मातृभाषाओं के अलावा अन्य भाषाओं का भी अध्ययन करना चाहते हैं तो आप किसी भी भाषा जैसे जापानीज, चाईनीस या जर्मन में कोर्स कर एक मोटी पगार वाली नौकरी कर सकते है और आप पार्ट टाइम ट्रेवल गाइड भी बन सकते है। आजकल युवा इस कोर्स से अपनी जिंदगी में चार चाँद लगा रहे है।

5. टूरिज्म कोर्स – अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन है तो ये कोर्स आपके लिए ही बना है। आप इस कोर्स के बाद घुमते हुए अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं। अब तो देश भर में बहुत सारे कॉलेज इस कोर्स को करवा रहे हैं और इसकी फीस भी प्रोफेशनल कोर्सेज की तुलना में बहुत काम है