सुशासन की सरकार में न्याय की तलाश में भटक रही है महादलित महिला

मंझौल : जिले के मंझौल ओपी क्षेत्र के पबरा निवासी महादलित महिला सुनीता देवी पति मन्टुन रजक न्याय की तलाश में लगभग हफ्ते भर से थाना का चक्कर काट रही है लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है।

पीड़िता ने बताया कि विगत 18 जुन को हमारे घर पर शाम के समय गांव के ही शिला देवी और उसके पति शंकर महतो दोनों ने मिलकर हमारे साथ गाली गलौज, मारपीट और धारदार चाकू से हमला किया। जिसके बाद हमने घायल अवस्था में इस घटना की लिखित सूचना ओपी में जाकर दिया तथा रेफरल अस्पताल मंझौल में इलाज करवायी जहां हमारे सर पर टाका देकर बैंडेज पट्टी किया गया । लेकिन हफ्ता भर बीत जाने के बाद भी हमलावर खुले तौर पर घूम रहा है। इस बीच मंझौल पुलिस घटना की तहकीकात में दो बार घूमने भी आई मगर हमलावर अभी भी स्वतन्त्र है।

पीड़िता सिर्फ एक बहन है उसके पिता का देहांत हो जाने के बाद वो अपनी माँ के साथ मायके पबरा में ही बस गयी, लेकिन गाँव के ही गरूर दृष्टि के कुछ लोग तंग तबाह कर भगाकर जमीन हड़पने की कोशिश में लगे हुए हैं। इससे पहले भी कई बार मारपीट की घटना होती थी। लेकिन इस बार घर छोड़कर नहीं जाने पर विपक्षी ने जान से मारने की धमकी दी है। वहीं इस मामले की जानकारी के लिए प्रभारी डीएसपी मंझौल से सम्पर्क स्थापित करने की कोशिश की गई लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाई ।