मंझौल में लन्दन किड्स प्ले स्कूल का शुभारंभ

मंझौल : शुक्रवार को मंझौल अनुमंडल मुख्यालय के तिलक नगर में लन्दन किड्स प्ले स्कूल का शुभारंभ हुआ। यह प्ले ग्रुप का स्कूल यूके कॉन्सेप्ट इंटरनेशनल प्री स्कूल से सम्बद्ध है।इस मौके पर शहीद मेजर मुकेश के पिताजी, निदेशक डॉ मधु श्वेता,युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार,जनकवि दीनानाथ सुमित्र,श्री भोला सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर प्ले स्कूल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्कूल के कैम्पस को बेहतर तरीके से बैलून और साज सज्जा से सजाया गया था। स्कूल में पले ग्रुप से लेकर सीनियर केजी तक की पढ़ाई की व्यवस्था है। मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज भारती, युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू भारती,बिधायक जी,आकाश सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

लन्दन किड्स के संस्थापक संजय कुमार सिंह ने the begusarai से बातचीत में बताया कि मंझौल हमेशा से शिक्षा का केंद्र रहा है जयमंगला हाई स्कूल के छात्रों ने रास्ट्रीय स्तर पर मंझौल का नाम किया है फिर से उस दौर को लाने के लिये बच्चों को प्ले ग्रुप से ही तैयार कर आगे हर उस लायक बनाया जायेगा कि उसमें हर चीज फतह करने की सक्षमता आ सके। मंझौल जयमंगला माता की धरती है लन्दन किड्स अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा सुदृढ रहेगा।