बेगूसराय में 6 दिनों का लॉक डाउन शुरू, अधिकारीयों ने लिया जायजा

बेगूसराय : शनिवार को बेगूसराय जिला भर में छः दिनों का लॉक डाउन लागू हो गया । शनिवार शाम को जिले के अनुमंडल मुख्यालय मंझौल में एडसीओ दुर्गेश कुमार अधिकारी दल और पुलिस बल के साथ लॉक डाउन का जायजा लेने निकले। इस दौरान एएसडीम सहित अन्य अधिकारी ने गैर जरूरी दुकानों को बंद करवाकर हिदायत दिया और आवश्यक दुकान बाले को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तय समय सीमा तक ही दुकान खोलने को कहा। ई रिक्शा , ऑटो रिक्शा बाले को डांट डपट करते हुए बंद करने को कहा।

आधे दर्जन बिना मास्क पहने लोगों का और एक गैर जरूरी दुकान खुला पाये जाने पर चालान काटा गया। एक बस को रोक कर यात्रियों का मस्क चेक किया गया बस का स्टाप बिना मास्क पाये जाने पर उसका चालान किया गया। एकाएक सख्ती से मंझौल बाजार में हड़कम्प मच गया लोग इधर उधर बचते दिखे । उक्त जागरूकता मार्च में एएसडीओ मंझौल धर्मेंद्र कुमार , सीओ चेरियाबरियारपुर राजीव रंजन चक्रबर्ती , बीडीओ कर्पूरी ठाकुर , मंझौल सर्किल इंपेक्टर विभा कुमारी , ओपी प्रभारी सुबोध कुमार, एएसआई विजय सिंह सहित पुरुष एवं महिला पुलिस बल मौजूद थे ।

लॉक डाउन दिख रहा है असरदार शनिवार को अनुमंडल मुख्यालय मंझौल में छः दिनों का जिलाव्यापी लॉक डाउन असरदार दिखा । बाजार में आवश्यक दुकानों के अलावा गौरजरूरी समान की दुकानें बंद दिखी। मंझौल ओपी की पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्ती कर रही है। अनावश्यक घूमने बालों को पुलिस हिदायत दे रही एवं जागरूक कर रही है। मंझौल ओपी प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि 15 आदमी को ओपी क्षेत्र के बस स्टैंड बाजार में बिना मास्क लगाए पाये जाने पर 750 ₹ का चालान काटा गया। दोबारा गलती नहीं करने की हिदायत देकर बताया कि दोबारा गलती करने पर लॉक डाउन के उलंघन का मामला दर्ज किया जाएगा ।