अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर LNMU दरभंगा आयोजित करेगा प्रतियोगिता , जान लें कैसे लेना है भाग

न्यूज डेस्क : 21 जून को संपूर्ण विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. साल 2021 में योग दिवस के अवसर पर 7 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा । इस कड़ी में देश से लेकर विदेश तक तैयारियां जोरों पर हैं। 21 जून आयोजित होने वाले योग दिवस में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें निबंध प्रतियोगिता व योगासन प्रतियोगिता कराया जाना है। दरभंगा, मधुबनी , समस्तीपुर और बेगूसराय जिला में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से संबद्ध व अंगीभूत कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के भाग लेने के लिए विश्वविद्यालय ने नियम व कानून जारी कर दिए हैं।

विश्वविद्यालय ने जारी किया सूचना व गाइडलाइन एन० एस०एस० स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं तथा छात्रों को सूचित किया जाता है कि “अंतराष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा निम्नलिखित दो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है

1. निबंध प्रतियोगिता

  • विषय- वैश्विक महामारी के समय में योग का महत्व।
  • Importance of Yoga in Pandemic Situation
  • शब्द सीमा- अधिकतम 500 शब्द।
  • भाषा- हिन्दी/अंग्रेजी।
  • अंतिम तिथि-21जून 2021 को संध्या 5 बजे तक।
  • निबंध जमा करने की प्रक्रिया/ Mode of Submission: निबंध का soft copy ई-मेल nss@lnmu.ac.in पर भेजी जानी है।

2. आसन प्रतियोगिता : विद्यार्थी अपने सवश्रेष्ठ आसन (योगासन करते हुए) का जियो टैग एप (Geo Tag app) के माध्यम से लिये गए फोटो ई-मेल nss@lnmu.ac.in पर भेजेंगे। अन्तिम तिथि:21जून, 2021 को संध्या 5बजे तक।

उपर्युक्त दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थी को पुरस्कृत किया जाएगा। एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ वंदना कुमारी ने अपील की हैं कि अधिक से अधिक संख्या में उक्त दोनों प्रतियोगिताओं में भाग लें।