बेगूसराय में इन चार सीटों पर जदयू का खेल बिगाड़ने को लोजपा तैयार, पार्टी प्रत्याशियों को बांट रही टिकट

पोलिटिकल डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 सर पर आ गया है। जिससे जिला बेगूसराय का सियासी पारा एकदम हाई हो गया है। केंद्र में भाजपा जदयू की सहयोगी लोजपा बिहार भर में और अब यहां भी कई सीटों पर जदयू के लिए मुश्किल पैदा करने बाली है। आपको बता दें कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग ने पूरे बिहार में जदयू प्रत्याशी के खिलाफ कंडिडेटों को उतारने की घोषणा कर चुके हैं।

ग़ौरतलब है कि लोजपा ज्यादातर सीटों पर पूर्व विद्यायक व भाजपा का बागियों को प्रत्याशी बना रही है।बात बेगूसराय की करें तो अबतक तेघड़ा सीट की घोषणा हो गयी है जहां से भाजपा से तेघड़ा के पूर्व विधायक ललन कुंवर लोजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे । यहां एनडीए के तरफ से जदयू उम्मीवार व 2015 में राजद के टिकट पर चुनाव जीतने बाले सिटिंग विद्यायक वीरेंद्र महतों चुनावी मैदान में हैं। वहीं महागठबंधन के तरफ से सीपीआई के रामरतन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। लोजपा के कंडीडेट देने से यहां अब त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिलेगा। विस्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोजपा बेगूसराय जिले में तेघड़ा सहित मटिहानी , चेरिया बरियारपुर और एसकमाल सीट से अपने कंडीडेट को मैदान में भेजेगी।