गंगा में आयी बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त, केंद्रीय मंत्री कर रहे हैं बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा

न्यूज डेस्क : सोमवार से बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा गंगा में आये बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण शुरू किया गया । इससे पहले बछवाड़ा के भाजपा विधायक सुरेंद्र मेहता , मटिहानी के जदयू विधायक राजकुमार सिंह , पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह , एसकमाल के राजद विधायक सतानन्द सम्बुद्ध सहित आदि नेता अपने अपने क्षेत्रों में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में लगातार घूम रहे हैं। जनता की परेशानी को जानकर लगातर जिला प्रशासन के द्वारा सरकारी मदद मुहैया करवाने में लगे हुए थे।

रविवार देर रात स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय पहुंचे । सोमवार को वे सदर विधायक कुंदन सिंह , एमएलसी सर्वेश कुमार , जिलाध्यक्ष , सासंद प्रतिनिधि सहित पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किये । बैठक के उपरांत वे शामहो , रामदीरी व अन्य बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घूमने के लिए निकल गए । अब ऐसा लग रहा है जिले के भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री के आने के इंतजार में ही थे । आज से सभी भाजपाई केंद्रीय मंत्री के टोली में बाढ़ग्रस्त इलाके में घूमते पाए जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री बाढ़ से पीड़ित जनता की दूख दर्द को समझने सुरक्षातमक इंतजाम के साथ टापूनुमा क्षेत्र शमहो पहुंचे । वहां कम्युनिटी किचन का उन्होंने मुआयना किया , अधिकारियों से जानकारियां ली । खोरमपुर घाट पर जनता से बातचीत की ।

https://twitter.com/girirajsinghbjp/status/1427167994011025409?s=20
https://twitter.com/thebegusarai/status/1427114220944912387?s=20