देशव्यापी हड़ताल को लेकर मंगलवार को एनएच 31 पर वामपंथी पार्टियों द्वारा किया जायेगा सड़क जाम

न्यूज डेस्क , एसकमाल : सरकार की गलत नीतियों के कारण आज मजदूर कर्मचारी मेहनतकश वर्ग और देश के अन्नदाता और फुटकर व्यापारी सबसे ज्यादा शिकार हुए हैं, केन्द्र सरकार ने श्रमिकों से जुड़ी संहिता बनाई जो लोकसभा राज्यसभा में पारित हो चुकी हैं, इनके लागू होते ही पुराने श्रम कानून खत्म हो जायेंगे इन संहि होगा। 01. मंहगाई रोको । 02. बेरोजगार नौजवानो को रोजगार दो । 03. न्यूनतम वेतन 21000 रुपये महीना घोषित करो । 04. श्रम कानूनो में श्रमिक विरोधी संशोधनों को वापस लो, श्रम संहिता वापस लो । 05. ठेकेदारी प्रथा बंद करो, स्थाई प्रवृत्ति के काम में स्थाई करो, समान काम समान वेतन लागू करो।

06. फिक्स टर्म इंम्पलाइमेंट का कानून वापस लो, इनको स्थाई करो । 07. रेलवे, बैक, बीमा, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी रेलवे ऑयल रिफाइनरी, BSNL, NTPC, कोयला, लोहा, रक्षा सहित सभी को बेचना बंद करो । 08. ट्रांसपोर्ट विरोधी नया ट्रांसपोर्ट विहिकल एक्ट वापस लो 09. फुटकर व्यापार में सौ फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश वापस करो, फुटकर व्यापारियों का संरक्षण करो । 10. सभी योजना कर्मीयों को सरकारी कर्मचारी घोषित करो और न्यूनतम वेतन 21000 रुपये महीना घोषित करो । 11. ये धार्मिक झगड़े दंगा फ़साद हिंसा नफरत घृणा द्वेष की राजनीति बंद करो, देश में धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को लागू कर संविधान की रक्षा करो