बेगूसराय के जीडी कालेज में कर सकेंगे शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन का अंतिम दर्शन

न्यूज डेस्क : बेगूसराय के लाल शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन की अंतिम दर्शन व यात्रा में जिलावासियों का जनसैलाब उमड़ेगा। इसको लेकर जिला भर के युवाओं ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। बताते चलें कि महज 23 वर्ष की आयु में भारत पाक बोर्डर एलओसी पर देश की सेवा में सर्वोच्य शहादत देने वाले लाल के अंतिम दर्शन के लिए जिलेवासी ललायित हैं। रविवार को पूरे दिन जिले के हर जुवान मुंह यही प्रश्न गूंज रहा था कि कब तक शहीद का पार्थिव शरीर आएगा। मिली जानकारी के अनुसार शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह गणेश दत्त महाविद्यालय के प्रांगण में रखा जाएगा। जहां सभी जिला वासियों महान सपूत का अंतिम दर्शन कर सकेंगे।इसके बाद सुबह 8.30 बजे दर्शन के साथ शहीद के अंतिम यात्रा में सभी शामिल हो सकेंगे। जिला प्रशासन की ओर से भी तैयारियां पूरी की जा रही है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह देर रात पटना से शहीद के पार्थिव शरीर के साथ पहुंचेगे बेगूसराय उन्होंने कहा कि शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन जी का पार्थिव शरीर आज रात 8:15 बजे पटना पहुंचेगा.. वहां से हम देर रात तक परिवार के सदस्य के साथ बेगूसराय पहुंचेंगे। पार्थिव शरीर कल सुबह गणेश दत्त महाविद्यालय के प्रांगण में रखा जाएगा, आप सभी जिला वासियों, सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं, युवा राष्ट्रवादी संगठनों से अनुरोध है कि अपने जिले का महान सपूत का अंतिम दर्शन करें एवं सुबह 8.30 बजे दर्शन के साथ शहीद के अंतिम यात्रा में शामिल हों।