बिहार के पूर्व सीएम सतीश बाबू को नम आंखों से बेगूसराय के सुभाष चौक पर दी गई अंतिम विदाई

बेगूसराय : बिहार के पूर्व सीएम सतीश प्रसाद सिंह का निधन बीते दिन सोमवार को दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया । वे 84 वर्ष के थे। मालूम हो कि वो मात्र बिहार के 5 दिनों के लिए ही मुख्यमंत्री बने थे। पूर्व सीएम सतीश प्रसाद सिंह के निधन की खबर मिलते ही पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गई।

बुधवार को उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाया गया और उसके बाद वहां से फिर अपने पैतृक गांव खगड़िया जिला के सतीश नगर गाँव पटना से सड़क मार्ग से बेगूसराय के रास्ते ले जाने के क्रम में सुभाष चौक के पास 10 मिनट के लिए उनके एंबुलेंस गाड़ी को रोका गया ।उसके बाद लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उधकी अंतिम विदाई दी ।

उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण करने वालों में चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी सह पूर्व सांसद राजवंशी महतों ,पूर्व मंत्री नागमणि कुशवाहा ,बेगूसराय की रालोसपा प्रत्याशी डॉ०संजू प्रिया, शिव शंकर सिंह कुशवाहा, आरजेडी के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र कुशवाहा, राजद नेत्री सावित्री देवी ,पूर्व जिला परिषद सदस्य दिलीप कुशवाहा ,त्रिवेणी महतों, घनश्याम कुशवाहा, अधिवक्ता बाल्मीकि महतों, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, बखरी विधानसभा के रालोसपा प्रत्याशी विजय पासवान, मनोज गुप्ता समेत दर्जनों लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।