बेगूसराय में सीमेंट लदे ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद, तस्कर फरार

न्यूज डेस्क : बेगूसराय में शराब तस्कर रोज नए नए तरीके अपनाते रहते हैं। लेकिन शराब तस्कर डाल डाल तो बेगूसराय पुलिस पात पात पर माफियाओं के खोज में लगी रहती है। मामला बेगूसराय के बलिया का है। जहां पुलिस ने एक ट्रक शराब बरामद किया। तस्कर बहुत ही शातिर ढंग से शराब की डिलीवरी को छुपाने के लिए सीमेंट से भर कर ट्रक में शराब की खेप ले जा रहे थे। इस बीच बलिया पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोमवार की देर शाम शादीपुर दियारा पथ में एक ट्रक शराब बरामद करने में सफलता पाई।

इस दौरान ट्रक के चालक, खलासी व व्यापारी भागने में सफल रहे। पुलिस दियारा जाने बाली पथ रेकी कर रही थी। जिसकी भनक शायद कारोबारी को लग गई। जिसके कारण ट्रक बांध के दक्षिण शादीपुर दियारा जाने बाली पथ में ही छोड़कर फरार हो गया । बलिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था थाना क्षेत्र में एक ट्रक शराब दियारा क्षेत्र में प्रवेश करने वाला है। जिसको लेकर पुलिस उक्त ट्रक को पकड़ने के लिए सुबह से ही अलर्ट थी । और सोमवार के संध्या होते होते सफलता हाथ लग गई। जैसे ही सूचना मिली कि एक ट्रक शराब से भरा है और उस शराब के कार्टून को छुपाने के लिए ट्रक के पीछे के हिस्से से सीमेंट से भरा हुआ लगभग एक सौ डालमिया सीमेंट का पैकेट रखा हुआ है।

पहुचकर पुलिस के साथ त्वरित करवाई कर ट्रक को कब्जे में ले लिया।ताकि यह समझ में आए के ट्रक से सीमेंट जा रहा है। ट्रक को खोल कर देखा गया तो सीमेंट के पैकेट का बोरा लग रहा था । सीमेंट का बोरा हटाए जाने के बाद देखा गया कि पूरा ट्रक सिर्फ शराब के कार्टून से भरा पड़ा है। कुल 392 कार्टून शराब लदे हुए थे । बरामद सभी शराब अंग्रेजी ब्रांड की है। जिसकी बाजार की कीमत लगभग पांच लाख रुपये से अधिक की आंकी जा रही है।