भाषा हम सबकी धरोहर, इसकी मजबूती है हमारी जिम्मेदारी : डीएम

बेगूसराय : डीएम अरविद कुमार वर्मा का कहना है की भाषा हमारी धरोहर है और इसको मजबूती देना हमारा अधिकार है। आजकल के दौर में हम अपनी मात्र भाषा को पीछे छोड़ते जा रहे है चाहे हिंदी हो या उर्दू , क्यूंकि आजकल के माँ बाप बच्चे को अंग्रेजी पढ़ाना मुनासिब समझ रहे है। इनका कहना है की हर भाषा में एक अलग बात होती है जो ख़ास होती है और उर्दू भाषा की मिठास के कारण हे वह इतनी प्रचलित है। उनका यह कहना था की हमे अपनी भाषाओं का प्रचार एवं प्रसार खुद ही करना होगा। हमारे देश में अनेको तरह की भाषाएं है और सारी भाषाएं किसी न किसी को प्रभावित करती है। इस समारोह में जमकर शायरी हुइ और लोगो ने समारोह का आनंद उठाया।

आपको बता दें की यह उर्दू निदेशालय पटना के निर्देश में रविवार को जिला उर्दू कोषांग द्वारा स्थित कारगिल विजय भवन में उर्दू कार्यशाला, फरोग-ए-उर्दू सेमिनार एवं मुशायरा का आयोजन करवाया गया। उद्घाटन डीएम अरविद कुमार वर्मा, एडीएम मो. बलाग उद्दीन, डीटीओ श्रीप्रकाश, सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी, उर्दू कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी डॉ. सुनीता सोनू समेत अन्य ने संयुक्त रूप से किया साथ ही इस कार्यक्रम को प्रो. शाह अफरोज, प्रो.शमीम बराहवी, मोइनुल हक नदवी समेत अन्य ने भी संबोधित किया।