बेगूसराय के लाल मो. मसरूर अख्तर बीपीएससी में 25 वाँ रैंक ला कर बने स्टेट टैक्स कमिश्नर

मंसूरचक (बेगूसराय) /आशीष भूषण अगर दिल के अंदर जज्बा हो तो मंजिल पूरा होना यकीनी है तेमुहा गांव के मोहम्मद मसरूर अख्तर ने भी कुछ ऐसा किया है ,कई बार उनकी जिंदगी में उतार चढ़ाव आया लेकिन मोहम्मद मसरूर अख्तर ने हार नहीं मानी और मंजिल पाकर ही दम लिया. उन्होंने बीपीएससी में 25 वां रैंक लाया .

उन्होंने अपना प्राथमिक शिक्षा अपने गांव के ही स्कूल उर्दू मध्य विद्यालय तेमूहा से प्राप्त किया फिर नवोदय विद्यालय से मैट्रिक पास करके बीटेक के लिए बंगलोर चले गए और फिर बी टेक पूरा करने के बाद बीपीएससी की तैयारी के लिए हज भवन पटना में रहकर किया. अख्तर के पिता हाजी मोहम्मद तुफैल ने बताया मोहम्मद मसरूर आलम बचपन से ही पढ़ने में तेज था और आज उसका फल मिला हैं . तेमुहा के लोग कुछ वर्षों में ही कई छात्रों को पदाधिकारी के रूप में देखकर काफी उत्साहित हैं .ग्रामीण हाजी मोहम्मद इस्माइल हाजी, मोहम्मद शोएब, शिक्षक मोहम्मद तनवीर, राजू कुमार चौधरी, शिक्षक मोहम्मद जाहिद सभी लोगों ने मोहम्मद मसरूर अख्तर को मुबारकबाद दिया और उन्हें अपने नए जीवन की शुरुआत की दुआएं दी.