लेडी सहवाग : शफाली वर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी कर बनाया विश्व-रिकॉर्ड, सबको छोड़ा पीछे

नई दिल्ली : महिलाएं आजकल हर फील्ड में कदम से कदम मिलाकर चल रही है वहीँ खेल जगत में भी खूब नाम कमा रहीं है अगर बात करें क्रिकेट की तो लेडी सेहवाग के नाम से फेमस भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। लेडी सहवाग की उम्र मात्र 16 वर्ष ही है और वह गेंदबाजों के ऐसे छक्के छुड़ा रही है जैसे उसको काफी लम्बे अरसे से खेलने का तजुर्बा हो। 20 -20 क्रिकेट में सबसे तेज रन बनाने का रेकॉर्ड इनके नाम चढ़ चुका है। इनका स्ट्राइकरेट सबसे ज्यादा है। शफाली वर्मा ने 147.97 के स्ट्राइकरेट से वुमेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 438 रन अब तक बनाए हैं। शैफाली ने दो खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ा है जिनके नाम है साउथ अफ्रीका की Chloe Tryon और ऑस्ट्रेलिया की Alyssa Healy

आंकड़ों की और नजर

  • Shafali Verma – 147.97 के स्ट्राइकरेट से 438 रन
  • Chloe Tryon – 138.31 के स्ट्राइकरेट से 722 रन
  • Alyssa Healy – 129.66 के स्ट्राइकरेट से 1875 रन

लेडी सहवाग यानी शैफाली का नाम सबसे ऊपर है अगर मैच की बात करें तो पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 गेंदों में 29 रन बनाए थे, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का था। दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शफाली वर्मा ने 17 गेंदों में 39 रन बनाए थे, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इसके बाद से ही लोग इनकी बल्लेबाजी पसंद करने लगे है।