बिहार में एक दिन में रिकॉर्ड 68 नए मामलों के साथ कोविड मरीज़ों का आंकड़ा पहुंचा 345

डेस्क : बिहार में आज कोरोना का कहर जारी है, आज शाम तक 68 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसमे की 22 मुंगेर, 16 रोहतास, 7 भोजपुर, 5 औरंगाबाद 5 मधुबनी , 6 पटना, 3 लखीसराय, 1 नवादा, 1 दरभंगा और 1 पूर्णिया, और 1 सारण जिले का है। मुंगेर जमालपुर से 90 मरीज़ अभी तक मिल चुके हैं और ये बिहार का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है तो वही पटना में अब 39 और रोहतास में कोरोना के 31 मामले हो गए।

अचानक 3-4 दिनों में कोरोना की तेजी ने बिहार सरकार की नींद उड़ा दी है। आज आये इतने मामले से सरकार के रवैये पे सवाल उठ रहा है। उचित विभाग ट्रेसिंग कर के इनके संपर्क में आये लीगों को क्वारंटाइन करने के काम मे लग गयी है। मामले की जानकारी बिहार चिकित्सा के प्रमुख सचिव श्री संजय कुमार ने दी । इसी के साथ बिहार में कोरोना के कुल मरीज़ की संख्या 345 पहुंच गई है।