कोलकाता के शख्स को पत्नी और बच्चे की तलाश में नहीं मिल रहा बेगूसराय पुलिस का साथ

न्यूज डेस्क : वेस्ट बंगाल का एक व्यक्ति जो बिहार के बेगूसराय में रहकर नौकरी करता है। वह अपने पत्नी और बच्चे की तलाश में एक अदद एफआईआर के लिए भटक रहा है। दरअसल कोलकाता के रहने वाले इमरान खान बेगूसराय के फर्टिलाइकर में वे सेफ्टी मैनेजर के पोस्ट पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि वे बेगूसराय में दो साल से कार्यरत हैं और पत्नी और बच्चे के साथ मल्हीपुर चौक , सुधी स्थान बीहट में एक किराया के मकान में रहते हैं।

उनकी पत्नी और बच्चा पिछले 20 मई को सुबह सुबह एक टेम्पू पर सवार होकर समतीपुर जिले के विशनपुर गांव के लिए निकली । समस्तीपुर के विशनपुर में इमरान का ससुराल है। जहां इनकी पत्नी एक जून तक नहीं पहुंची है । इन्हें अपनी पत्नी से अंतिम बार 20 मई को ग्यारह बजे दिन में फोन काल पर बात हुई थी। उसके बाद इनके पत्नी का नम्बर ऑफ आ रहा है। ये पिछले दस दिनों से काफी परेशान हैं , अपनी पत्नी और बच्चे के साथ किसी अनहोनी को लेकर चिंतित हैं। अब देखिये की एक बिहार से बाहर का एक व्यक्ति जो बेगूसराय में परेशान है । उसने जो आरोप लगाए हैं वह काफी गम्भीर है, वो कहते हैं कि बेगूसराय का एचएफसी थाना में मात्र एफआईआर दर्ज करने के लिए दौड़ाया जा रहा है।

अंत में यह व्यक्ति द बेगूसराय के ऑफिसियल व्हाट्सप पर अपना आवेदन और वीडियो भेज कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कोलकाता से आकर बेगूसराय में फर्टिलाइकर में कार्यरत इमरान को बेगूसराय में न्याय और अपनी बीबी बच्चे को खोजने में कोई मदद मिल पाती है। या इन्हें अपने लोगों की तलाश में अभी और भी इंतजार करना पर सकता है। बहरहाल बेगूसराय के एचएफसी थानेदार से हमारी टीम ने इस पूरे मामले पर उनकी राय जानने की कोशिश की । लेकिन समाचार प्रेषण तक सम्पर्क स्थापित नहीं हुआ ।