जाने राबड़ी देवी ने क्यों कहा तेजस्वी की शादी में रोड़े का काम कर रहे हैं चिराग पासवान और नितीश कुमार

डेस्क : राजद पार्टी पर मुसीबतों का पहाड़ तो तब टूट गया था जब इतनी उम्मीदों के बाद भी उनको 2020 के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी बनने का मौका नहीं मिला। उस वक्त यह उम्मीद लगाई जा रही थी की वह सत्ता में आएंगे और राजद सुप्रीमो लालू यादव को जेल से छुट्टी मिल जाएगी। उन दिनों तेजस्वी यादव का जन्मदिन भी पड़ा जिसको ख़ुफ़िया तरीके से परिवार ने मनाया, जिसमें खुशियों की लहर ही टूट पड़ी। लेकिन, राजद पार्टी की चंद वोटों की हार की वजह से उनके सारे सपने मानो बिखर से गए।

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव बिहार के एक युवा नेता है और उनकी एक अलग ही छवि है, जिसके चलते वह नौजवानों के बीच काफी प्रचलित हैं। उनकी शादी को लेकर भी काफी बातचीत होती है। उनकी माँ और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने यह साफ किया है कि तेजस्वी यादव तब ही शादी करेंगे जब दिवंगत नेता रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान और नीतीश कुमार के बेटे शादी कर लेंगे। इसके बाद उन्होंने कहा कि जेडीयू पार्टी के पास मौका था कि वह राजद पार्टी से अपने रिश्ते दुबारा से स्थापित कर एक नई शुरुआत करें। जिसमें, राजद पार्टी ने उनको प्रधानमंत्री के रूप में चुना और कहा की अगर वह पूर्व आईएएस अधिकारी आरसीपी सिंह की जगह तेजस्वी यादव को चुनते हैं तो काफी फायदा रहेगा। लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया हालांकि हम आरसीपी सिंह को जरा भी वैल्यू नहीं देते हैं। कुछ समय बाद यानी कि फरवरी में लालू जी की रिहाई पर भी फैसला आ जाएगा।

राबड़ी देवी का कहना है की उनको तेजस्वी यादव की शादी की कोई जल्दी नहीं है। राजद सुप्रीमो लालू यादव के जेल की रिहाई के फैसले के बाद ही अब इस मामले पर चर्चा होगी। बाबा से हुई भेंट पर उन्होंने कहा की वह हमसे नहीं मिलने आये थे वह तो बख्तियारपुर के किसी और बाबा से मिलने आये थे। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं की बाबा को शादी ब्याह के उत्सव के लिए बुलवाया गया है तो वह बिलकुल गलत है।