जानिये बिहार में लोजपा के एकमात्र विधायक जदयू जॉइन करेंगे अफवाह है या सच

डेस्क : बेगूसराय जिले के मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह 2024 तक लोजपा के विधायक बने रहेंगे । इस बात की पुष्टि विधायक प्रतिनधि पीयूष लाजो ने किया है। मीडिया में चल रही खबर के मुताबिक अटकल तेज हो गई थी कि पूरे बिहार भर में लोजपा के एकमात्र विधायक लोजपा छोड़ के जदयू का दामन थाम लेंगे ।

यह पूरा वाकया तब सामने आया जब सोमवार को बिहार सरकार के भवन निर्माण व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के घर उनसे मिलने लोजपा के एकमात्र विधायक राजकुमार सिंह पहुंचे थे। और जब वह निकल कर जाने लगे थे तो मीडिया ने उनसे सवाल भी किया था । इसके बाद लगातार यह चर्चा तेज हो गई थी कि क्या राज कुमार सिंह जदयू का दामन थाम लेंगे ,

ऐसे शुरू हुई चर्चा , क्या राजकुमार सिंह जदयू कर लेंगे जॉइन बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में तीसरे नंबर की पार्टी बनने के बाद जदयू लगातार अटैकिंग मोड में है। इसके लिए जदयू के नेता लगातार दूसरे दल के व निर्दलीय जीतकर आये हुए विधायक को भी अपने पार्टी में जोड़ने की रणनीति पर लग चुके हैं। इस कड़ी में सियासी सूत्र के मुताबिक प्रदेश में लोजपा के एकमात्र विधायक राजकुमार सिंह के जदयू में जाने के संकेत मिल रहे हैं।

इसकी सबसे बड़ी वजह जो सामने आई है वह और भी हैरान करने बाले हैं, दरअसल सोमवार को बिहार सरकार के मंत्री व जदयू नेता अशोक चौधरी के यहां उनके घर एक कार्यक्रम में बेगूसराय के मटिहानी से लोजपा विधायक राजकुमार सिंह पहुंचे थे । कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब वे वहां से निकलने लगे तो मीडिया के सवालों में उन्हें असहज कर दिया , हालांकि उन्होंने दल बदल आदि सवालों को पुर्नविराम लगा दिया।

परन्तु बिहार के सियासी जगत में यह बात जैसे ही फैली । राजनीतिक पंडित इसे बसपा के एकमात्र विधायक जमा खान से जोड़कर राजनीतिक घटनाक्रम का जामा पहनाने में लग गये। बेगूसराय के स्थानीय लोजपा नेताओं में इस बात की चर्चा होने लगी । जिसके बाद कई नेता तो अटैंकिग मोड पर भी आ गए । हालांकि इस बात पर राजकुमार सिंह साफ इंकार कर दिया कि वे लोजपा छोर जदयू में जाने का सोच रहे हैं। लेकिन उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार हैं।