जानिये LNMU व बेगूसराय के सबसे बड़े कॉलेज कैम्पस GD कॉलेज के वाशरूम की क्या है सच्चाई ?

बेगुसराय : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सबसे बड़े कॉलेज गणेश दत्त महाविद्यालय का नाम आपने सुना ही होगा । वह कॉलेज जो बेगूसराय में ही नहीं विश्विद्यालय का सबसे बड़ा कॉलेज है। जिसमे करीब 35000 छात्र व छात्रा पढ़ाई करते हैं । कॉलेज लगभग 25 एकड़ जमीन में फैला हुआ है । इसमे रेगुलर स्टूडेंट के साथ साथ डिस्टेंस मोड में भी शिक्षा दी जाती है।

यहां पर इंटरमीडिट से लेकर मास्टर डिग्री तक की भी पढ़ायी होती है। इससे तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि कॉलेज वाकई में बड़ा है । रिपोर्टिंग के क्रम में जब “द बेगुसराय” की टीम जीडी कॉलेज के विज्ञान भवन के पहुची तो देखा कि विज्ञान भवन अंदर सीढ़ी से नीचे वाशरूम की स्थिती काफी ही खराब थी । साथ ही जूलॉजी व भौतिकी विभाग के बगल में बने वाशरूम की स्थिती काफी खराब नजर आयी। लगभग 2 साल से पहले वाशरूम बनने का कार्य प्रारंभ हुआ । लेकिन कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ।

वही जूलॉजी डीपार्टमेंट में जब प्रवेश किया गया तो छत का सीमेंट टूटा हुआ नजर आया और डिपार्टमेंट के खिड़की के कांच टूटा हुआ नजर आया । जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि कॉलेज की स्थिति क्या होगी। वही वाशरूम के खराब रहने व नहीं बनने की स्थिति में छात्रा सहित कॉलेज के महिला प्रोफेसरों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता होगा । कॉलेज पहुंचने बाली हर छात्राओं के लिए यह सबसे बड़ी समस्या है । अगर विज्ञान भवन की स्थिति यह है तो पूरे कॉलेज के वाशरूम की स्थिती क्या होगी ।