जानें कोरोनाकाल में कैसे मनाएंगे छठ, डीएम ने जारी किया विस्तृत गाइडलाइन

बेगूसराय : मंगलवार को जिला समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में छठ पर्व-2020 के मद्देनजर जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में स्थानीय छठ पूजा समितियों, नागरिक ईकाइयो, वार्ड पार्षदों, एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक बुलाई की गई।

जिला प्रशासन सुरक्षित व दुर्घटनामुक्त छठ महापर्व सम्पन्न करवाने को प्रतिबद्ध इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा जिला प्रशासन पूर्व के वर्षा की भांति ही इस बार भी छठ महापर्व के सुरक्षित एवं दुर्घटना मुक्त आयोजन हेतु प्रतिबद्ध है। तथा इस हेतु सभी प्रकार की प्रशासनिक तैयारियां की जा रही है। हालांकि, कोविड-19 की मद्देनजर परिस्थितियां थोड़ी चुनौतीपूर्ण है लेकिन विश्वास है कि जिलेवासियों के सकारात्मक सहयोग से इस वर्ष का छठ पर्व भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा।

मास्क लगाकर दो गज दूरी के पालन के साथ घाट पर मना सकते हैं छठ कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के आलोक में उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों पर ही छठ पूजा करें क्योंकि नदी घाटों एवं तालाब/पोखरों पर संभावित भीड़ के कारण कोविड-19 के संक्रमण का प्रसार हो सकता है। यदि किसी व्यक्ति को नदी घाटों अथवा तालाब/पोखरों पर जाकर सूर्योपासना करना भी है। तो वे मास्क का प्रयोग तथा सामाजिक दूरी के मानकों का अनुपालन अवश्य करें। उन्होंने यह भी अपील किया कि 60 वर्ष से अधिक उस के व्यक्तियों, 10 वर्ष से कम उम के बच्चों, बुखार से ग्रस्त व्यक्ति एवं अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को नदी घाटों अथवा तालाब/पोखरों में पूजा के दौरान बिल्कुल न ले जाएं क्योंकि ऐसे व्यक्तियों में भी कोविड-19 से प्रभावित होने का अधिक खतरा होता है।

बाहर के प्रदेश से भी लोग आएंगे घर , व्यतिगत तौर पर जिलेवासियों को बरतनी होगी सावधानी जिला पदाधिकारी ने कहा कि दूसरे राज्यों में रहने वाले स्थानीय व्यक्ति समान्यतः छठ पर्व के अवसर पर घर वापस आते हैं। दिल्ली सहित कई अन्य स्थानों पर हाल के दिनों में जिस प्रकार तेजी से कोविड-19 के संक्रमण का प्रसार हुआ है ऐसे में एक संभावना है कि यदि व्यक्तिगत तौर पर सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया तो उन शहरों से वापस आने वाले काविड-19 प्रभावित व्यक्तियों से संक्रमण का प्रसार हो सकता है।

इसलिए जिला प्रशासन के अपील को गभीरता से लेते हुए छठ पर्व का आयोजन घर पर करना ही श्रेयस्कर होगा। उन्होंने बैठक में मौजूद विभिन्न पूजा समितियों एवं गणमान्य व्यक्तियों से भी अपील करते हुए कहा कि वे अपने स्तर से भी आमजनों को धरों में पूजा करने हेतु प्रेरित करे। उन्होंने पूजा समितियों के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि उनके स्तर से की जाने वाली साफ-सफाई एवं बिजली आदि की सभी व्यवस्था ससमय पूर्ण कर ले तथा छठ घाटो/पोखरों के पास कराए जाने वाले माइकिंजा के दौरान लोगों को मास्क के प्रयोग तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन का भी संदेश अवश्य दे। उन्होंने पूजा समिति से अपील किया कि अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य समर्पित करने से पूर्व तथा उसके उपरांत के साथ-साथ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य समर्पित करने के उपरांत भी छठ घाट पोखरों का सैनिटाईजेशन कर ले।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, नगर आयुक्त अब्दुल हामिद, अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय सदर संजीव चौधरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेगूसराय सदर राजन सिन्हा, डॉ. निलिनी रजन सिन्हा, अमरेंद्र कुमार अमर, दिलीप कुमार सिन्हा, मो. अहसन, शुभम कुमार आदि मौजूद थे।