मोकामा के मनरेगा पीओ को 12 घंटे के बाद आज उसे अपहरणकर्ताओं ने छोड़ दिया

मनरेगा के पीओ का अपहरण होना बना एक पहेली

बेगूसराय। बीते मंगलवार के दिन बेगूसराय जीरो माइल से कुछ दूर आगे पकठौल रोड पर कौवा टांड पुल के पास से मोकामा प्रखंड में कार्यरत मनरेगा के पियो नवीन निश्चल को अपहरण कर लिया था। जिसके बाद कार्रवाई का मोर्चा खुद बाढ़ की सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने संभाला आनन-फानन में मोकामा से लेकर बेगूसराय तक कई जिला प्रशासन को कार्रवाई में लगाया।

बेगूसराय जिला प्रशासन में इस बात की जानकारी मिलने के बाद खलबली मच गई थी। घटना की सूचना पाकर तेघड़ा के एसडीपीओ आशीष आनंद और एसडीएम निशांत दोनों घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की ,तो मनरेगा के पीओ के गाड़ी से सिर्फ उनका आई कार्ड मिला था।

उसके बाद एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ तेघड़ा के द्वारा पुलिस टीम गठित कर बदमाशों के ठीकानो पर जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी गई थी। कुछ लोगों पर जाकर पुलिस की नजरें टिकी और उनसे पूछताछ का सिलसिला चल ही रही थी कि इसी बीच कार्यक्रम पदाधिकारी को अगवा करने वालों ने रिहा कर दिया।

इस संबंध में पूछने पर हेड क्वार्टर डीएसपी कुंदन कुमार सिंह ने जानकारी दिया कि मोकामा के पीओ नवीन निश्चल से पूछा गया तो उसने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने मेरे गाड़ी का पीछा मोकामा से ही करना शुरू किया था। उसे पता था किगाड़ी से पीओ मोटी रकम साथ में लेकर मनरेगा के पीओ घर जा रहे हैं।

जिसके कारण उसने बेगूसराय जीरोमाइल से आगे पकठौल रोड से अपहरण मेरा कर लिया और मुझे आंख में पट्टी बांध दिया था। अपहरणकर्ता उसके बाद मुझे मकई के एक खेत में ले जाकर पूछताछ किया। मैंने सारी बातें बताया तो उसके बाद उसने मुझे बेगूसराय रोसड़ा पथ पर लेजाकर छोड़ दिया।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार्यक्रम पदाधिकारी को किन लोगों ने अगवा किया था।

यह भी पढ़े –

बेगूसराय में जिला पार्षद इंदु देवी के पति /मंझौल के पूर्व मुखिया स्वर्गीय दिलीप सिंह के भाई दीपक सिंह की रोड एक्सीडेंट में मोके पर ही मौत।

Comments are closed.