केजरीवाल सरकार द्वारा रेल किराया देने की बात निकली झूठी,गिरराज सिंह,कपिल मिश्रा ने साधा निशाना कहा….

डेस्क : कोरोना वायरस महामारी के बीच देश राजधानी सहित अलग अलग राज्यों में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है, बताते चलें कि तमाम सियासी अटकलों और आरोप प्रत्यारोप के बीच लॉक डाउन में फंसे हुए लोगों को अपने अपने घर भेजने का काम सरकार के द्वारा जारी है। दिल्ली से 1200 प्रवासी कामगारों को लेकर बिहार के लिए शुक्रवार को ट्रेन खुली, इसके बाद फिर से राजनीतिक माहौल गरम हो गया है, दरअसल हुआ यू कि दिल्ली से बिहार आने बाली ट्रेन का किराया केजरीवाल सरकार देगी , इस प्रकार के घोषणा के ट्वीट्स किये गए, ये ट्वीट कोई आम नेता नहीं बल्कि दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने किये।

दिल्ली सरकार के इस कदम की चारो तरफ प्रशंसा शुरू ही हुआ था कि केजरीवाल एक बार फिर बिहार के एनडीए नेताओं के टारगेट पर आ गये, इसका बड़ा वजह ये सामने आया कि ट्वीट्स में किराया देने की घोषणा के बाद दिल्ली सरकार ने बिहार सरकार को पत्र भेजकर ठीक इसके उलट किराया की मांग कर दी, जिसके बाद बिहार एनडीए के नेता सहित मंत्री और केंद्रीय मंत्री भी दिल्ली सरकार पर हमलावर हो गये।

गिरिराज सिंह ने ट्वीट् करते हुए लिखा कि यह तो केजरीवाल सरकार की अलग कहानी चल रही है …ट्वीट करके वाहवाही लूटते हैं कि टिकट के पैसे केजरीवाल सरकार देगी और चिट्ठी भेजकर बिहार सरकार से पैसे मांगते हैं। वही दिल्ली बीजेपी के फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि ये तो फ्रॉड हैं ।