हर दिन बदलता है कन्हैया के विरोध का तरीका,जमुई में मोबिल अंडा की बारिश

जमुई: जन गण मन यात्रा के दौरान कन्हैया कुमार पर हमले का तरीका हर दो दिन पर बदल जाता है कभी जूता चप्पल कभी ईटा पत्थर से तो कभी जिस मंच से सम्बोधन करते हैं उसे गंगा जल से शुद्ध किया जाता है ,ताजा हमला बिहार के जमुई में हुआ है आपको बताते चलें कि आज सोमवार को जमुई से नवादा जाने के क्रम में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष व भाकपा नेता कन्हैया कुमार का जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ।कुछ युवकों ने विरोध में नारेबाजी करते हुए कन्हैया कुमार के वाहन पर अंडा और मोबिल फेक दिया। इसी दौरान कन्हैया के समर्थक और प्रदर्शनकारियों के बीच मामूली झड़प भी हो गया।

कन्हैया के समर्थक पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे। वहीं, विरोध में नारेबाजी करने वाले कन्हैया को देशद्रोही बता रहे थे। 15 मिनट तक चौक पर जाम लग गया ,बाद में कन्हैया कुमार की गाड़ी अलीगंज के लिए प्रस्थान कर गई।

रविवार को कन्हैया कुमार जन गण मन यात्रा को लेकर जमुई पहुंचे थे। जमुई परिसदन में रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को अलीगंज के लिए निकले नवादा के अलीगंज प्रखंड में कन्हैया की आज सभा है। नवादा जाने के क्रम में ही महिसौड़ी चौक के युवकों ने विरोध में नारेबाजी करते हुए कन्हैया कुमार के वाहन पर अंडा और मोबिल फेक दिया।दरअसल कन्हैया जन गण मन यात्रा को लेकर सम्पूर्ण बिहार में सभाओं को सम्बोधित कर रहे हैं यह यात्रा 29 फरबरी को पटना के गांधी मैदान में समाप्त होगा। हालांकि अभी तक 29 फरबरी के तारीख में कन्हैया को गांधी मैदान में सभा करने की प्रशासनिक स्वीकृति अभी तक नहीं मिली है।