कन्हैया कुमार को भितिहरवा आश्रम से पुलिस ने किया

बिहार के बेतिया से सीपीआई नेता सह जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रयंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है कन्हैया ‘संविधान बचाओ-नागरिकता बचाओ यात्रा की शुरूआत करने वाले थे। यह यात्रा पश्चिमी चंपारण के बापूधाम से शुरू होकर 29 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में खत्म होनी थी।

इसी दिन सीएए-एनआरसी और एनपीआर के विरोध में गांधी मैदान में महारैली का आयोजन किया जाना था। यात्रा की शुरुआत में सीपीआई नेता कन्हैया एक सभा को संबोधित करने वाले थे लेकिन पश्चिमी चंपारण के एसडीएम का कहना है इस बैठक के लिये इजाजत नहीं लिया था, डीएम से भी इजाजत नहीं मिली थी। वह यात्रा की शुरुआत के लिए बेतिया पहुंचे थे जहां से उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

देश के कई हिस्सों में भड़काऊ भाषण देने के आरोपी शरजील इमाम की गिरफ्तारी पर कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। एक प्रेस वार्ता में कन्हैया कुमार ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के विवादित भाषण का हवाला देते हुए बताया कि जब शरजील पर केस हुआ तो अनुराग ठाकुर पर क्यों नहीं?