प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि पर कलयुगी पुत्र की पड़ी बुरी नजर , पिता को पीट-पीटकर किया जख्मी

न्यूज डेस्क : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले आवास एक वृद्ध के लिये परेशानी का कारण बन गया।कलयुगी पुत्र ने पिता को ही पीटपीट कर जख्मी कर दिया।मामला बेगूसराय के छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के अमारी पंचायत अंतर्गत बरदाहा गांव के वार्ड नंबर 16 का है।जहाँ प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि को लेकर पति पत्नी और पुत्र मारपीट हो गयी।इस बावत अमारी पंचायत के बरदाहा गाँव निवासी राजेंद्र झा ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है।

पिड़ित ने दिये गये लिखित बयान में कहा है कि वर्ष 2020 में मेरी पत्नी रूणा देवी के नाम से प्रधानमंत्री आवास की राशि 40,000(चालीस-चालीस हजार)रूपये कर दो किस्त में 80 हजार रुपये मिले।पिड़ित राजेन्द्र झा ने अपने ही पुत्र पर गंभीर आरोप लगाते हुये कहा है कि हमने अभी तक घर नहीं बनाया।पिड़ित वृदा का आरोप है कि पुत्र अमरकांत झा राशि निकासी करवा लिया,और मुझसे ठगी कर लिया।पिड़ित पिता ने कहा है कि जब हम आवास के रूपये का हिसाब माँगा तो मेरा बेटा अमरकांत एवं मेरा नाती भगवानपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा निवासी कन्हैया कुमार ने मुझे पीट-पीटकर बायांं हाथ तोड़ डाला।

पिड़ित पिता ने बताया कि जख्मी हालत में सरकारी अस्पताल करवाया।पिड़ित ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में किया हुँ।बावजूद इसके अभी तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जा सकी है।पिड़ित ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से अभी भी हमारा पुत्र हमें उल्टे हमें गाली गलौज करने के साथ जहर देकर जान से मारने की धमकी देता रहता है।

कहते हैं थानाध्यक्ष : पिड़ित पिता द्वारा थाने में लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है।पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है।मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है।पिता-पुत्र का मामला है।कानुनसम्मत कार्रवाई की जायेगी।