Job Camp in Begusarai : बेगूसराय में लगेगा रोजगार मेला, पढ़ें- योग्यता से लेकर सैलरी

2 Min Read

Job Camp in Begusarai : बेगूसराय के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, श्रम संसाधन विभाग एवं जिला नियोजनालय, बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में 2 दिसंबर से 7 दिसंबर 2024 के बीच जिले के अलग-अलग प्रखंडों में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, SIS INDIA LTD Training Centre Chakai Jamui के द्वारा सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर के पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए कुल 400 पद पर योग्य आवेदकों का चयन किया जायेगा. तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता, उम्र और सैलरी के बारे में जानते है.

जॉब की पूरी जानकारी

पद का नाम रिक्ति शैक्षणिक योग्यता उम्र / हाइट सैलरी
सुरक्षा सुपरवाईजर 100 12वी पास 19-40 (170CM) ₹18000-₹25000
सुरक्षा जवान 300 10वी पास 19-40 (168CM) ₹13000-₹20000

किस प्रखंड में कब होगा आयोजन

तिथि स्थान
02.12.2024 मटिहानी
03.12.2024 बीरपुर
04.12.2024 बलिया
05.12.2024 डंडारी
06.12.2024 साहेबपुर कमाल
07.12.2024 चेरिया बरियारपुर

कौन दस्तावेज चाहिए होंगे

बता दे की आवेदन के लिए आवेदक के पास, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज, बैंक पासबुक होना अनिवार्य है. साथ ही नियोजन कैम्प में भाग लेने के लिए आवेदको का NCS PORTAL पर निबंधन होना भी अनिवार्य है. इन पदों के लिए केवल पुरुष आवेदक भाग ले सकते हैं.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version