कर्जे से मुक्ति पाने के लिए जिओ ने लिया फेसबुक का सहारा, गँवा दी हिस्सेदारी

डेस्क : जिओ कम्पनी में फेसबुक ने अपनी हिस्सेदारी दी है। फेसबुक ने जिओ प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड की लगभग 9 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीद ली है। इसीके साथ ही 5.7 अरब डॉलर का निवेश भी करा है। सोशल मीडिया जगत की अमेरिकी कम्पनी फेसबुक ने बीते बुधवार को ही जिओ कम्पनी में निवेश करा है। यह खबर तब बाहर आई जब रिलायंस कम्पनी की और से बयान जारी करा गया है। आपको बता की जिओ एक टेलिकम कम्पनी है जो फ़ोन से बातचीत की सुविधा प्रदान करती है।

किसलिए हो रहा है फेसबुक का निवेश दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीस पर काफी ज्यादा क़र्ज़ है जो उसको चुकाना पड़ेगा, अन्यथा काफी दिक्कत आ सकती है। फेसबुक यह बात काफी अच्छे से जानता है की आने वाले समय में भारत एक बड़ा बाजार साबित हो सकता है। इस प्रक्रिया से फेसबुक की पकड़ और ज्यादा गहरी हो जाएगी भारत में। रिलायंस कम्पनी अपने तेल के वितरण में भी 20 प्रतिशत हिस्सा बेचने की सोच रहा है। यह हिस्सेदारी वह सऊदी अरामको को बेचेगा। इस समय पर तेल की कीमत काफी ज्यादा गिर गई है जिस वजह से उसको यह कदम उठाना पड़ रहा है। जिओ का मकसद साफ़ है की वह आने वाले समय में अपने सभी कर्जो से मुक्त होना चाहती है।

सोचने वाली बात यह है की इस समय पर जो भी हालात उनको देखते हुए फेसबुक ने बहुत ही लाभदायक फैसला लिया है। जो हालात बाजार में इस समय पर पैदा हो गायें है उनको देखते हुए कोई बी अब चाइनीज कंपनियों के साथ काम करना नहीं चाहता है। आपको बता दें की चीन के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।