अंतिम सोमवारी के मौके पर झमटीया धाम सावन महोत्सव का हुआ आयोजन,भजन के सुरीले तान पर झूमते रहे दर्शक

बछवाड़ा ( बेगूसराय ) सुनील कुमार सुशांत : प्रखंड क्षेत्र के गांव में एक पंचायत नारेपुर गांव स्थित मिथिलांचल का एकलौता था प्रसिद्ध तीर्थ स्थल नारेपुर झमटिया धाम परिसर में सावन की अंतिम सोमवारी की पूर्व संध्या पर सावन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सावन महोत्सव कार्यक्रम में कलाकारों के भजन के सुरीले तान पर रात भर दर्शक झूमते रहे |

सावन महोत्सव कार्यक्रम में बिहार के जाने माने भजन गायक गायिकाओं ने शिरकत किया । सावन महोत्सव कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन बिहार सरकार के राजस्व भुमि सुधार मंत्री माननीय राम सुरत राय,स्थानीय विधायक सुरेन्द्र मेहता,एल एस कॉलेज के प्राचार्य ओम प्रकाश राय,डॉ संजय कुमार राय,तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार,डीसीएलआर अविनाश कुणाल, डीएसपी ओम प्रकाश,साहित्यकार शैलेनद्र शर्मा त्यगी के द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया.

श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि हम बहुत जल्द झमटिया घाट का झंझट ही खत्म कर देगे. मिथिलांचल इलाके का ऐतिहासिक झमटिया गंगा घाट पर सावन के अन्तिम सोमवारी के पुर्व संध्या पर लाखो की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते है उनके लिए सारी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । झमटिया गंगा धाम को सरकारी स्तर पर पर्यटक स्थल के रूप में विकास करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा । कार्यक्रम मे मौजूद मशहूर कलाकारों ने अपने रंग बिरंगे प्रस्तुति पर मौजूद दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया । कार्यक्रम की शुरुआत भागलपुर से पधारे सुनील मिश्रा गणेश वंदना से प्रारंभ किया । जिसके बाद मौजूद भजन गायक गायिकाओं ने एक से एक भजनों की बौछार कर दिया ।

कार्यक्रम में मौजूद दरभंगा से पधारी जुली झा ,भागलपुर से पधारे अलका झा, दलसिंहसराय से पधारी संस्कृति शांडिल्य अपने भजन अपने भजन कौने कलम से लिखलो हमरो कपार हो बाबा , अपन नगरिया हो जायत लगाबो पार हो बाबा, बाबा नेने चलियो हमरो अपन नगरी ,लोहा में चली गइले सोना सखी हम वाजपेई कोना , हम ना बियाह धिया भंगिया भिखारी धिया कोना रहती , शिव जी बजावे डमरु शिव बरतियां , नै जैबे नै जैबे नै जैबे हो गौरी अंगनवा हो उमा अंगनवा ,चलू देखें बहिना जुलुम भेलै भारी, ए गणेश के पापा हमसे भांग पिसाई ना ,भोला घर में चोरी भेलै गे दाम , बसहा चढ़ल शिव शंकर बड़ा सुहावन लागे , मोर भंगिया के मनाई दे हो भोलेनाथ मोर जोगिया के मनाई दे जैसे भजनों की प्रस्तुति कर मौजूद दर्शकों के दिल को जीत लिया व मौजूद कमरिया भक्त जनों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया ।

मौजूद कमरिया भक्तजनों ने मौजूद कलाकारों को तालियां बजाकर हौसला अफजाई किया । मौके पर विधायक सुरेन्द्र मेहता,डॉ संजय कुमार,ओम प्रकाश राय,एसडीओ, डीसीएलआर, डीएसपी,बीडीओ, सीओ,मंसूरचक सीओ,अम्याकस्यप,शैलेन्द्र शर्मा त्यागी,बिरजू मल्लिक,सुमंत कुमार चौधरी,विजय शंकर दास,कमल पासवान,सरोज राय,कामिनी कुमारी, शशि शेखर राय आदि मौजूद थे ।बताते चलें कि बछवाड़ा का झमटीया धाम वर्षों से लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। सावन के अंतिम सोमवारी को झमटीया धाम पर गंगा स्नान और गंगा जल लेने हेतु लाखों की संख्या में कांवरिया की भीड़ पहुंची। रविवार की सुबह से ही कांवरियों के जत्था द्वारा गंगा जल ले कर विद्यापतिधाम, धनेश्वरधाम समस्तीपुर, गढ़पुरा के हरिगिरीधाम, दरभंगा समेत अन्य शिव मंदिरों के लिए प्रस्थान करते हैं ।