सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगी जेईई मेन और नीट की परीक्षा, एनटीए ने जारी की नई गाइडलाइन

डेस्क : कोरोना संकट के बीच सभी विश्वविद्यालय परीक्षा लेने की कवायद शुरू कर चुका है। इसी बीच एनटीए ने भी जेईई मेन और नीट के परिक्षार्थियों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के नए निर्देश के अनुसार सभी परिक्षार्थियों से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख दो गज की दूरी बनाकर ही परीक्षा ली जाएगी।

बता दें कि जुलाई में होने वाली नीट और जेईई मेन की परीक्षा में लाखों छात्र शामिल होने वाले हैं। नीट में 15 लाख छात्र शामिल होगें तो वहीं जेईई मेन में 9.5 लाख छात्रों ने अप्लाई किया है। नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होनी है , और जेईई मेन की परीक्षा 18 से 23 जुलाई के बीच ली जाएगी। नई गाइडलाइन के मुताबिक दो छात्रों के बीच कम से कम दो गज की दूरी रखनी होगी। पहले यह दूरी 1 मीटर की होती थी। इसके साथ परीक्षा सेंटरों को भी दुगना करने की कवायद शुरू हो गई है। बता दें कि इससे सेंटरों की संख्या 5 हजार से अधिक हो जाएगी।