चेरिया बरियारपुर विधायक के प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने पर चार नेता से जदयू जिलाध्यक्ष ने मांगा जबाब

डेस्क : बेगूसराय में चुनावी हलचल तेज हो गयी । नेताओं को खुद को पाक साफ बताने का दौर भी प्रारम्भ हो गया है। ऐसे में बहुचर्चित मुज्जफरपुर बालिका गृह कांड मामले से नाम जुड़ने के बाद मंत्री पद गवाने बाली चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक कुमारी मंजू वर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा किया कि सीबीआई ने उन्हें बड़ी कर दिया है। जिसके बाद से बेगूसराय में जदयू नेता व कार्यकर्ताओं में हलचल तेज हो गई है। इधर जदयू के जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने बुधवार को चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के चार प्रखंड अध्यक्ष से जवाब तलब किया है।

एक दैनिक अखबार के हवाले से जिलाध्यक्ष ने कहा कि चेरिया बरियारपुर के विधायक कुमारी मंजू वर्मा के यहां सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस हुई थी। इसमें चेरिया बरियारपुर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बिपिन मिश्र, खोदावंदपुर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शंकर यादव, छौड़ाही जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रामनरेश व नाबकोठी के प्रखण्ड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष ने कहा है कि विधायक मंजू वर्मा पार्टी से निलंबित हैं। ऐसे में किन परिस्थितियों में वे चारों प्रेस वार्ता में शामिल हुए थे। इसको लेकर उन्हें दो दिन के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया है।

गौरतलब हो की विधायक मंजू वर्मा ने अपने आवास पर अर्जुन टोल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में निर्दोष साबित होने की बात कही थी। वहीं एक अलग एंगल से देखा जाय तो इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू के सिर्फ चार प्रखण्ड अध्यक्ष ही नहीं बल्कि जिले के कई पदधारी नेता भी शामिल हुए लेकिन जदयू जिलाध्यक्ष ने सिर्फ प्रखण्ड अध्यक्ष से ही जबाब तलब किया है। ऐसे में एक बात तो तय मानी जा रही है आने बाले समय में टिकट बंटवारे में चेरिया बरियारपुर हॉटस्पॉट बना रहेगा ।