जिलेभर में हर्षोल्लास पूर्वक आज मनाई गई गांधी व शास्त्री जी की जयंती

बेगूसराय : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 151 वीं जयंती को लेकर जिलेभर में शुक्रवार को धूमधाम से उनकी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जिले के सभी सरकारी ए़व प्राईवेट स्कूल के संस्थानों सहित कई अन्य विद्यालयों में भी बापू और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती एक साथ धूमधाम से मनाई गई । शहर के स्वर्ण जयंती पुस्तकालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदम कद प्रतिमा और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के तैल्य चित्रों पर डीएम अरविंद कुमार वर्मा व एसपी अवकाश कुमार ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

डीएम ने इस अवसर पर कहा कि सत्याग्रह तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन के माध्यम से बापू ने समाज के सभी वर्गों में आजादी की लाँ प्रज्वलित की थी ।गांधी जी ने सत्य और अहिंसा का जो मार्ग लोगों को दिखाया है ।वह देश में ही नहीं ,अपितु विश्व भर में प्रसिद्ध है ।इससे हमारा देश भारत निरंतर आगे बढ़ रहा है। एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी जी एक ऐसे महापुरुष थे । जो सत्य और सामाजिक एकता पर विश्वास हमेशा करते थे ।इस अवसर पर स्वर्ण जयंती पुस्तकालय के प्रांगण में भजन – कीर्तन का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।

गांधीजी के आदमकद़ प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में एडीएम ब्लाग उद्दीन, नगर आयुक्त अब्दुल हामिद, डीसीएलआर सदर,सह डीएम के ओएसडी सच्चिदानंद सुमन, जिला स्थापना के उप समाहर्ता संदीप कुमार ,वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा की सुश्री सुनंदा कुमारी,एसडीएम सदर संजीव कुमार चौधरी ,डीईओ रजनीकांत प्रवीण ,डीपीओ शिक्षा विभाग के राजकमल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, एसएनएनआर कॉलेज चमथा बछवाड़ा के प्रिंसिपल सह लोहिया नगर कोचिंग संस्थान के निदेशक प्रो० अशोक कुमार सिंह अमर ,समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा, पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ,अधिवक्ता राजेंद्र महतो ,साहित्यकार डॉ चंद्रशेखरचौरसिया तथा स्वर्ण जयंती पुस्तकालय के सचिव विजय कुमार भास्कर निराला,पुस्तकालय की शिक्षिका अनु रंजना कुमारी समेत अन्य लोगों ने भी बापू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

डीएवी इटवा स्कूल के संगीत शिक्षक अंजनी कुमार अंजन ने गांधी जयंती के मौके पर उनके प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए एजे …., रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम…, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान …अपने मुखारविंद से इन गीतों को गाकर सभी उपस्थित श्रोताओं को झुमा दिया। इनके साथ तबला पर संगत समीर और गिटार पर संगत राहुल कुमार ने किया। इसके अलावे एम आर जे डी कॉलेज विष्णुपुर की संगीत शिक्षक भीम शंकर चौधरी के निर्देशन में कॉलेज की एक छात्रा अर्पणा कुमारी ने जय जय भैरवी …,गीतों को सुनाकर उपस्थित श्रोताओं को काफी मंत्रमुग्ध कर दिया।

इनके साथ कॉलेज की अन्य सहयोगी छात्रा में कृति रानी, रिया झा, अर्पणा कुमारी ,भगवती कुमारी ,कल्याणी श्री, आनवी श्री, अंजिली कुमारी, रिया झा ने भी मिलकर संयुक्त रुप से उन्हें सहयोग किया ।वही प्रभात तारा इंगलिश स्कूल के व्यवस्थापक एंव संगीत शिक्षक हरिशंकर सिंह ने भी कॉलेज की छात्राओं के साथ मिलकर सुंदर करताल बजाया।