जय माता दी : माँ दुर्गा का पट खुला, महाष्टमी पूजन के साथ माहौल भक्तिमय , मेला व सार्वजनिक पूजा पर रोक

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : कोरोनाकाल में सभी लोगों ने घरों में ही पूजा अर्चना किया । वासंतिक नवरात्र चैती दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार की मध्य रात्रि जिले के समस्त दुर्गा स्थानों में महानिशा पूजा हुआ। जिसमें सिर्फ यजमान व पुजारी मिलकर पूजा अर्चना किए साथ ही भुआ सिस्कोहरा का बलि दिया गया। मंदिर में सार्वजनिक पूजा पर रोक लगी है। खोइछा जिलेभर में आयोजित हुए पूजा में सभी पूजा कमिटीयों की ओर से दिया गया।

साथ ही माँ दुर्गा का पट खुला। मंगलवार को महाअष्टमी के व्रत को लेकर श्रद्धालु महिलाओं ने व्रत किया । साथ ही अपने घर मे ही रहकर पूजा अर्चना किया एवम खोइछा भरा।वही कुछ महिलाएं सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए मंदिर के वाहर पूजा किया व खोइछा दिया । जिले भर के कई क्षेत्रों में दुर्गास्थान में दुर्गा माता की प्रतिमा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थापना हुई। सभी जगहों पर मेला व पूजा पर रोक लगी हुई है। सिर्फ पुजारी व यजमान पूजा अर्चना कर रहे है।