बेगूसराय के इन पांच अंचलों में जमीन संबंधी दस्तावेज देखना हुआ आसान, हुआ मॉर्डन रिकॉर्ड रूम का उदघाटन

न्यूज डेस्क : बिहार भर के अंचलों में मॉडर्न रिकॉर्ड रूम बनाये जाने की कवायद जोरों पर है। जिसका पहले चरण में तैयार हो चुके रिकॉर्ड रूमों का उद्घाटन कर दिया गया। बेगूसराय में गुरुवार को चेरिया बरियारपुर अंचल कार्यालय में बने रिकार्ड रुम का विधिवत उद्घाटन अपर समाहर्ता मो व्लाग उद्दीन ने किया।

मौके पर उन्होंने बताया रिकार्ड रुम के क्रियाशील हो गया। अब स्थानीय लोगों को जमीन संबंधी जानकारी लेना आसान हो जाएगा। सीधे रिकार्ड रुम पहुंचें और जानकारी प्राप्त करें के तर्ज पर काम होगा। उन्होंने बताया फिलहाल 15 जिलों के 70 से अधिक अंचलों में यह पूरी तरह तैयार हो गया है। पहले चरण में जिले के पांच अंचल चेरिया बरियारपुर, बरौनी, तेघड़ा, बखरी एवं बलिया में शुरू हो गया है। इस माडर्न रिकार्ड रुम में जमीन का नक्शा, खतियान, रजिस्टर 02 एवं अन्य जमीन से संवंधित मामले की सारी जानकारी अब यहाँ से उपलब्ध हो जाएगी। जानकारी अनुसार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मुताबिक दूसरे चरण में एक सौ 20 से अधिक रिकार्ड रूम में काम शुरू हो जाएगा। लक्ष्य है कि इस महीने के अंत तक कम से कम दो सौ माडर्न रिकार्ड रूम काम करने लगेंगे। राज्य के सभी 534 अंचलों में यह बन रहा है। 436 में भवन बनकर तैयार है। मौके पर एसडीएम मंझौल मुकेश कुमार, प्रभारी राजस्व अधिकारी शशि कुमार राम, पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार, सीओ योगेश दास, सीआई सत्यनारायण सिंह सहित राजस्व कर्मचारी मौजूद थे।

द बेगुसराय न्यूज चैनल व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक को क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/BXAPH9ZkCbCASmkooToroB