घर से बाहर निकलने पर अब मास्क लगाना है अनिवार्य,शिकायत के लिये हमें मेसेज करें – डीएम

बेगूसराय / डेस्क : डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने शुक्रवार को अपना एक वीडियो क्लिप जारी किया । जिसमें उन्होंने मीडिया कर्मी को जानकारी दिया कि स्वास्थ्य विभाग पटना के द्वारा कल जारी किए गए नोटिफिकेशन के आलोक में अब जिले के लोग घर से बाहर निकलने के पहले बिना मास्क पहनकर नहीं निकलेंगे। डीएम ने कहा कि हम अपने जिले वासियों को धन्यवाद देते हैं कि इस लॉक डाउन की अवधि में मात्र कुछ लोगों को छोड़कर सभी लोगों ने लॉक डाउन का अनुपालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी जो व्यक्ति बाहर से गाँव आ रहे हैं । वैसे व्यक्ति पर विशेष रूप से ग्रामीण ध्यान रखे तथा उनके आने की जानकारी तुरंत जिला प्रशासन के अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मी को दें ताकि हमलोग उनको गांव के स्कूल में 14 दिनों के लिये क्वारेंटाइन में रख सके। ऐसा नहीं होने पर अगर वह व्यक्ति गांव चला जाता हैं और वह कहीं वह कोरोना से संक्रमित रहता है तो पूरे गांव को कोरोना की चपेट में ले लेगा । इसलिए ऐसे व्यक्ति पर विशेष रुप से ध्यान रखे।

लगभग 200 डीलरों की हुई जांच जिसमें 60 से स्पस्टीकरण की मांग और एक पर हुई एफआईआर : डीएम ने कहा कि जनता के द्वारा जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के संबंध में यह हमें शिकायत मिल रहा है कि राशन कमतौल कर डीलर दे रहे है । इस संबंध में हमारे जिले के अधिकारी 150 से 200 डीलरों का निरीक्षण कर चुके हैं। डीलरों के मनमानी के खिलाफ 60 डीलरों से स्पष्टीकरण पूछा गया है और एक डीलर पर एफआइआर भी दर्ज किया गया है। किसी भी डीलर के द्वारा मनमानी किया जाएगा तो जांच कर उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।डीएम ने कहा कि लॉक डाउन का जो प्रावधान है उसके तहत कुछ लोगों के कहने पर डीलर के यहां खाद्यान्न लेने वाले लाभुक बहकावे में आकर सड़क जाम कर अनावश्यक रूप से जिला प्रशासन को परेशान कर रहे है । लॉक डाउन की अवधि में किसी के बहकावे में आकर इस तरह का काम करेंगें तो उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

किसी भी तरह की शिकायत के लिये हमको मेसेज कीजिये : अगर उन्हें किसी प्रकार की कोई शिकायत है तो वह जिला नियंत्रण कक्ष अथवा संबंधित एसडीओ या व्हाट्सएप के माध्यम से मेरे मोबाइल फोन पर इसकी सूचना लोग दे सकते हैं।उन्हें शीघ्र जांच करा कर हम संबंधित डीलर पर कार्रवाई करेगें।डीएम ने मीडिया कर्मी से भी अनुरोध किया कि मास्क पहन कर घर से लोग बाहर निकले ।इसके लिए अपने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक चैनलों के माध्यम से जिले में अधिक से अधिक लोगों के बीच प्रचार प्रसार कर दें ,ताकि हम सभी लोग मिलकर एक दिन अपने जिलों को कोरोना से मुक्त करा सकें। डीएम ने कहा कि सोशल डिस्टेंस के तहत 1 से 2 मीटर की दूरी बनाकर रहें और लॉक डाउन के अवधि में बिना काम का घर से बाहर नहीं निकले ।उन्होंने कहा कि कोरोना तब तक आपके घर। नही आएगा । जब तक कि आप घर से बाहर नहीं निकलेगें। जब अपने घर से बाहर निकलेंगें तभी कोरोना आपके घर में पहुँचेगा और परिवार के सभी लोगों को संक्रमित कर देगा। इसलिए घर के अंदर सभी लोग रहें, आप सुरक्षित रहेंगे,कभी नहीं आपके घर कोरोना आएगा।