IRCTC : लोकडाउन के बाद रेल सफर कर पाएंगे या नहीं ? जानिये अहम् जानकारी

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के चलते लोग देश में अलग अलग जगह पर फंस गए है ऐसे में वह यह नहीं समझ पा रहे है की रेल गाड़ियां दोबारा कब चलेंगी और कब वह अपने घरो को जा पाएंगे। यह सवाल लोगो के मन में घूम रहा है की यात्री रेल सेवा कब से दोबारा चालु होंगी। लोगो का उत्साह अब और बढ़ता हुआ नजर आरहा है क्यूंकि लोकडाउन ख़तम होने की तारिख भी नजदीक आ रही है। आपको बता दें की रेल मंत्रालय इस तैयारी में जुट गया है की अगर 15 अप्रैल से लोकडाउन हट गया तो किस तरह से दोबारा काम चालु करेंगे।इसको लेकर यह बात सामने आरही है की लगभग 25 या 50 प्रतिशत ही ट्रैन चल सकती है। साथ ही इसको लेकर अलग दिशा निर्देश भी जारी करे जायेंगे। इस सेवा के लिए रेलवे ने अलग अलग जोन डिवाइड करें हैं जिनके तहत कुछ ट्रेनें चलेंगी और कुछ नहीं।

अधिकारियों का यह मानना है की अगर कुछ ट्रेनें खुल भी जाती हैं तो वह सवारियों से बेहद ज़्यादा भर जाएँगी। हमें यह सुनिश्चित करना होगा की किस रुट पर ट्रैन को पहले चलाया जाए। रेलवे के अधिकारियों का कहना है की हमें किसी भी तरह की परिस्थिति के लिए रणनीति बनानी होगी।