मंझौल एसडीओ की जनता से अपील – एक दूसरे से मेलजोल नहीं करें

मंझौल : लोकडॉवन का अनुपालन सख्ती से किया जा रहा है, कोरोना वायरस के रूप में वैश्विक महामारी फैली हुई है, जिससे कि संपूर्ण मानव जाति पर खतरा उतपन्न हो गयी है, उक्त बातें कहते हुए मंझौल एसडीओ दुर्गेश कुमार ने कहा है कि आमलोगों की अपील है कि सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए, घर में रहे और सामाजिक दूरी का पालन करें, एक दूसरे से मेलजोल प्रतिबंधित अवधि में नहीं करें, बाजार में आवश्यक सामग्री की दुकाने खुली हुई है जो कि सुबह छह बजे से शाम के छह बजे तक खुलती है, एक के बाद एक करके समान खरीदे।

बाहर कही भी सामान लेने या सब्जी लेने जायें तो एक मीटर की दूरी कम से कम जरूर बनायें , आवश्यक सामग्री बाजार में उपलब्ध है कहीं से कोई रोक टोक नहीं है, दुकानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। लगातार छापेमारी की जा रही है। कहीं से भी अगर किसी जनता को कोई दिक्कतें आती है तो इसकी सूचना प्रशासन को जरूर दें।