3 फरवरी से इंटरमीडिएट परीक्षा : बेगूसराय में कहाँ बनाये गये सेंटर ? देखें लिस्ट

बेगूसराय : बिहार में आयोजित हर परीक्षा को शान्तिपूर्ण और कदाचारमुक्त सम्पन्न करवाना दिन बदिन आयोजनकर्ताओं के लिये टेडी खीर होते जा रही है। बेगूसराय जिला में इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 आयोजन को लेकर प्रशासन के द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षा को शान्तिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा लेने के लिए जिले भर में 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 38 हजार 725 छात्र एवं छात्राएं इस बार जिले में इंटर की परीक्षा देगें। परीक्षा केंद्रों में चार परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बदल दिए गये है इन परीक्षा केंद्रों में ज्ञान भारती, महिला कॉलेज, एसबीएसएस कॉलेज और उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बखरी के केंद्राधीक्षक बदले गये हैं।

SL.No.परीक्षा केन्द्रो के नाम
1जीडी कॉलेज बेगूसराय
2एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय
3एस के महिला कॉलेज बिशनपुर
4बीपी इंटर कॉलेज बेगूसराय
5एमआरजेडी कॉलेज बिशनपुर
6ओमर बालिका उच्च विद्यालय बिशनपुर
7जेके प्लस टू स्कूल बेगूसराय
8ज्ञान भारती स्कूल बेगूसराय
9आर के एल हाई स्कूल बिशनपुर
10मिडिल स्कूल सुशील नगर
11आरकेएल हाई स्कूल रजौड़ा
12बीएसएस प्लस टू स्कूल हरिपुर
13एमएस असुरारी बेगूसराय
14सेंट पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा
15आरकेसी हाई स्कूल फुलवड़िया
16एस भी आर हाई स्कूल तेघड़ा
17ओमर हाई स्कूल तेघड़ा
18आर सी एस कॉलेज मंझौल
19जय मंगला हाई स्कूल मंझौल
20आर डी पी गर्ल्स हाई स्कूल मंझौल
21एम एस कॉलेज मंझौल
22एस एल यू एन हाई स्कूल शकरपुरा
23यू एम एस बखरी
24परिषद मिडिल स्कूल मंझौल
25पी डी एस के इंटर कॉलेज सदानंदपुर बलिया
26एस ए एस हाई स्कूल बलिया
27जी डी आर हाई स्कूल बड़ी बलिया
28आर० हाई स्कूल सदानंदपुर बलिया
29एम बी डी इंटर कॉलेज रामपुर बखरी