नवचारी गतिविधियों से होगा बच्चों में बौद्धिक व मानसिक विकास

बेगूसराय बखरी : बखरी प्रखंड के मुख्यालय स्थित बीआरसी के नवनिर्मित प्रशिक्षण केंद्र में शैक्षणिक अंचल के विभिन्न विद्यालयों में बेहतर कार्य करने वाले चयनित नवचारी शिक्षकों का एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

अरविंदो सोसाइटी के मास्टर ट्रेनर अभिषेक सिंह ने एकदिवसीय कार्यशाला की शुरूआत करते हुए कहा कि बच्चों की बौद्धिक व मानसिक विकास में शिक्षकों द्वारा अपनाए जाने वाले विभिन्न नवचारी गतिविधियों के अधिक से अधिक उपयोग से बच्चों का भविष्य संवरेगा। अभिनव शिक्षण तकनीक, खेल खेल में शिक्षा, सामुदायिक सहभागिता, पर्यावरण जागरूकता आदि पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि हर शिक्षक में नवाचार की संभावनाएं मौजूद होती हैं। वहीं शिक्षा प्रदर्शनी हेतु शून्य निवेश नवाचार पर आधारित विभिन्न फाइलों व टीएलएम तैयार करने के टिप्स दिए।

वहीं अपने अनुभव साझा करते हुए प्रशिक्षु शिक्षक वसंत कुमार ने नवाचार की विभिन्न गतिविधियों की चर्चा करते हुए कहा कि नवाचार की विभिन्न गतिविधियों एवं क्रियाकलापों बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित करता है और उनके कल्पनाशीलता को बढ़ाता है।

वहीं शून्य नवाचार की विभिन्न गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षु शिक्षक क्रांति राय, बीरेंद्र कुमार, दीपक गोस्वामी, निर्दोष कुमार ने कहा कि यदि हमें विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति व ठहराव को बढ़ाना है, तो शिक्षण अधिगम को रोचक व आनंदमय बनाना होगा। मौके पर प्रशिक्षु शिक्षक आफताब आलम, वंदना कुमारी, मधुबाला झा, रूपम रूबी, पुष्पा कुमारी, श्वेता कुमारी, अनिल कुमार, राहुल कुमार, अमरजीत गुप्ता,चंदन कुमार, शशिभूषण रजक, दीपक कुमार आदि ने कार्यशाला में भाग लिया।