सात दिन में किसान सम्मान निधि के लंबित आवेदनों के निष्पादन का निर्देश

बेगूसराय : कृषि विभाग के तमाम योजनाओं का लक्ष्य प्राप्त करने के साथ-साथ निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर खाद बेचने वाले विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने मंगलवार को कृषि विभाग के अधिकारियों को दिया है। कारगिल विजय भवन में आयोजित कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने कहा कि कृषि विभाग के सभी योजनाओं का नियमित समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों का निष्पादन करें।

बैठक में सभी पदाधिकारी अद्यतन प्रतिवेदन के साथ शामिल हों। जिले में रबी फसल मक्का, गेहूं, चना, मसूर, मटर एवं अन्य दलहनों का आच्छादन अच्छा है, शेष कार्य को भी पूरा करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कृषकों के हित में क्रियान्वित की जा रही महत्वपूर्ण योजना है। इससे संबंधित किसी भी स्तर पर लंबित आवेदनों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस योजना से संबंधित आवेदनों के सत्यापन के लिए कृषि समन्वयक स्तर पर 895, अंचलाधिकारियों के स्तर पर 5771 तथा अपर समाहर्ता के पास 1435 लंबित आवेदनों को भी तत्काल निष्पादित करवाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का निर्धारित लक्ष्य हासिल किया गया है।

लेकिन, जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जल संरचना ईकाइयों के निर्माण के निर्धारित भौतिक लक्ष्य 234 के विरूद्ध अब तक मात्र नौ संरचनाओं का निर्माण पूरा होना एवं 30 संरचनाओं की ही कार्य प्रगति निराशाजनक है। मार्च तक लक्ष्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश के साथ आवेदनों के संकलन एवं पात्र आवेदकों को स्वीकृति देने का भी निर्देश दिया गया है। डीएम ने उर्वरक दुकानों की छापेमारी में वृद्धि लाने तथा किसी भी परिस्थिति में निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर उर्वरकों की बिक्री नहीं हो, यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।

उन्होंने कीटनाशी नमूना, बीज नमूना एवं उर्वरक नमूना के साथ-साथ मिट्टी नमूना संग्रह के लक्ष्य को करने को कहा गया है। बैठक के दौरान जिले में विभिन्न फसलों के आच्छादन की स्थिति, कृषि यांत्रिकीकरण, ई-पंचायत भवन, आत्मा के द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं से संबधित मामलों की समीक्षा की गई।